facebookmetapixel
MPC की बैठक से पहले SBI की रिपोर्ट में सुझाव: रीपो रेट में हो 25 बेसिस पॉइंट की कटौती, पर एक्सपर्ट्स की राय में मतभेदMF vs FPI: मेटल और पावर यूटिलिटीज पर MFs बुलिश, FPIs ने ऑयल और आईटी शेयरों से की ताबड़तोड़ बिकवालीLicious ने शुरू की 30 मिनट में मीट और सीफूड की डिलीवरी, अब ग्राहकों को मिलेगा ताजा प्रोटीन तुरंत अपने घर परNew Rules From Oct: UPI, NPS और ऑनलाइन गेमिंग में 1 अक्टूबर से होंगे ये बड़े बदलाव, जानें क्या-क्यातेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा: उन्होंने जो वादा किया उसके लिए ₹7 लाख करोड़ की जरूरतफिनटेक कंपनी PayNearby अगले साल तक लाएगी IPO, तीन मर्चेंट बैंकरों से चल रही है बातचीतGST रेट कट के बाद कंजम्प्शन थीम पर अगले हफ्ते खुल रहे दो नए फंड; क्यों है खास? किसे करना चाहिए निवेशमिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदलKarur stampede: करूर रैली में भगदड़ कैसे हुई, जिसने 39 लोगों की जान ले लीCorporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसा

Russia-Ukraine war: पुतिन ने सेना में भर्ती होने के लिए 19 लाख रुपये के बोनस की घोषणा की

नए सिपाहियों को उनकी पहली साल की सेवा में 5.2 मिलियन रूबल (49,89,324.60 रुपये) तक का ऑफर दिया जा रहा है।

Last Updated- July 24, 2024 | 4:57 PM IST
FILE PHOTO: Wagner fighters deployed in Rostov-on-Don

यूक्रेन में जंग से रूस को भारी नुकसान हो रहा है। दो साल से ज्यादा समय से चल रही इस जंग में दोनों तरफ से कई सैनिक मारे गए हैं। अब, सेना में सैनिकों की संख्या बढ़ाने के लिए, रूसी अधिकारी नए सिपाहियों को रिकॉर्ड बोनस दे रहे हैं, ये खबर सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने मंगलवार (23 जुलाई) को एक आधिकारिक बयान जारी कर शहर के रहने वालों को सेना में भर्ती होने पर एक बार में 1.9 मिलियन रूबल (लगभग 18,41,697 रुपये) का बोनस देने की घोषणा की।

नए सिपाहियों को उनकी पहली साल की सेवा में 5.2 मिलियन रूबल (49,89,324.60 रुपये) तक का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा, युद्ध में घायल होने वालों को उनकी चोटों की गंभीरता के आधार पर 4,76,329.82 रुपये से 9,53,496.77 रुपये तक का एकमुश्त भुगतान मिल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध में मारे गए सैनिकों के परिवारों को 28,58,816.03 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

रूस को भारी नुकसान

रूस सरकार सैनिकों के मारे जाने की संख्या छुपा रही है, लेकिन अनुमानों के मुताबिक सैनिकों की मौत की संख्या बहुत ज्यादा है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिर्फ मई और जून में ही 70,000 से ज्यादा सैनिक मारे गए या घायल हुए, क्योंकि रूस को खारकीव इलाके में बहुत नुकसान हुआ। दिसंबर में कांग्रेस को दी गई अमेरिकी खुफिया जानकारी में पता चला कि रूस ने जंग शुरू होने से अब तक अपने सक्रिय जमीनी सैनिकों के 87 प्रतिशत और अपने टैंकों के दो-तिहाई हिस्से को खो दिया है, ये खबर सीएनएन के हवाले से है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है, सोशल मीडिया पर ड्रोन के वीडियो आ रहे हैं जिनमें रूसी सैनिक यूक्रेनी सेना के खिलाफ भयंकर लड़ाई में मारे जा रहे हैं या बुरी तरह घायल हो रहे हैं। यूक्रेनी सैनिकों ने बताया कि उन्हें रूसी सैनिकों के भारी हमलों का सामना करना पड़ रहा है, जिन्हें उनके कमांडर बेकार सामान की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

यूक्रेन में जवानों की संख्या बढ़ाने की योजना

इन बढ़ती नुकसानों के चलते, रूस जल्दी से सैनिकों की संख्या बढ़ाना चाह रहा है। पुतिन ने सेना में 170,000 जवान भर्ती करने का आदेश दिया है, जिसका मकसद सेना की संख्या 22 लाख से ज्यादा करना है, जिसमें 13.2 लाख सक्रिय सैनिक शामिल हैं। सेना के साइज में ये 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, और जंग शुरू होने के बाद से ये दूसरी बार है।

नवंबर 2022 में 300,000 सैनिकों के लक्ष्य को पूरा करने के बाद भले ही भर्ती अभियान रोक दिया गया था, लेकिन रूस ने अपनी सीमाओं से बाहर से भी लड़ाकों की तलाश जारी रखी है। रिपोर्टों के मुताबिक, रूस ने 15,000 नेपाली नागरिकों को भर्ती किया है, जिनमें से कई इस तरह के युद्ध से परेशान हैं, कुछ लापता हैं या संभवत: मारे गए हैं। इसके अलावा, सीएनएन ने बताया कि अफगान, भारतीय, कांगोली और मिस्र के भर्तियों को रूस की सैन्य अकादमियों में ट्रेन किया जा रहा है।

First Published - July 24, 2024 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट