facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

Russia-Ukraine war:- रूसी सेना पर बढ़ रहा है दबाव, लगातार आगे बढ़ रहा है यूक्रेन

Last Updated- December 11, 2022 | 3:28 PM IST

रूस यूक्रेन युद्ध के 7 महीने से अधिक हो गए हैं। दोनों ओर से सेनाएं लगातार आमने सामने हैं। दोनों ओर से युद्ध का कोई भी अंत नजर नहीं आ रहा है। यूक्रेनी सेना लगातार रूसी सेना के कब्जे वाले अपने स्थान को वापस ले रही है। इस बीच पश्चिमी रक्षा अधिकारियों और विश्लेषकों ने शनिवार को अंदाजा लगाया है कि पूर्वी क्षेत्र में यूक्रेनी सेना के बढ़त बनाने के प्रयास के बीच रूसी सेना पूर्वोत्तर यूक्रेन में नयी रक्षा पंक्ति तैयार कर रही है।
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने दैनिक खुफिया जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि इस पंक्ति का ओस्किल नदी और स्वतोव के बीच रहने की संभावना है, जो यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव से लगभग 150 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। 
युद्ध में लगातार यूक्रेनी सेना के हमले के कारण रुसी सेना की पहली पंक्ति टूट चुकी है और रूस इस बीच सेना की नई पंक्ति तैयार कर रहा है। यूक्रेन ने पहले की पूर्वोत्तर स्थित खारकीव क्षेत्र में बड़े हिस्से पर फिर से कब्जा कर लिया है, जो रूस की सीमा के करीब है।
वाशिंगटन स्थित इंस्टिट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वार के मुताबिक यूक्रेनी सेनाएं खारकीव क्षेत्र में ओस्किल नदी को पार करना जारी रखे हुए हैं, क्योंकि वह रूसी-कब्जे वाले क्षेत्र पर जवाबी हमला करने की कोशिश में हैं। संस्थान ने शनिवार की अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि उपग्रह से ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि यूक्रेनी सेनाएं कुपियांस्क में ओस्किल के पूर्वी तट को पार कर गई है और इसने वहां तोपखाना तैनात किया है। यह नदी रूस से दक्षिण में यूक्रेन की ओर बहती है। इंटरनेट पर शनिवार को प्रसारित एक वीडियो में युद्धग्रस्त पूर्वी यूक्रेन में भी यूक्रेनी सेना भूमि पर कब्जा करती दिखती है।
दोनो ओर से हमला जारी
दोनो ओर की सेनाओं द्वारा लगातार एक दूसरे पर हमला जारी है। यूक्रेनी सेना के लगातार बढ़त के कारण रूस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के गृह शहर क्रिवी रिह में एक बांध पर मिसाइल से हमला किया जिसके कारण आसपास के घरों में पानी भर गया। फिलहाल शहर के निवासियों को बाहर निकाला जा रहा है। इसके साथ साथ यूक्रेन की पुलिस ने मीडिया को बताया कि पूर्वी क्षेत्र स्थिर शहर में एक सामूहिक कब्र मिला है जिसमें 440 से अधिक शव मिले है। कुछ दिन पहले ही यूक्रेनी सेना ने इस शहर से रूसी सेना को खदेड़ दिया था।
शंघाई सहयोग संगठन के बैठक में भी चर्चा
हाल ही में उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन में भी कई देशों ने इस बात को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी व्‍लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान जल्द से जल्द युद्ध खत्म करने और शांति स्थापित करने का आग्रह किया। इसके साथ साथ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी इस विषय में रूसी समकक्ष से बात की। 
इनपुट:- भाषा 

First Published - September 17, 2022 | 6:58 PM IST

संबंधित पोस्ट