अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया है। गोर इस समय व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सोनल ऑफिस के डायरेक्टर हैं।
ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “सर्जियो गोर मेरे अच्छे दोस्त हैं और लंबे समय से मेरे साथ हैं। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें भारत में हमारे अगले राजदूत के रूप में नामित कर रहा हूं।”
38 वर्षीय गोर को दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। यह नियुक्ति ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है।
ट्रंप ने बताया कि गोर और उनकी टीम ने अब तक विभिन्न विभागों और एजेंसियों में करीब 4,000 अधिकारियों की नियुक्ति कराई है और 95 प्रतिशत से ज्यादा पद भर दिए गए हैं। गोर अपने सीनेट कन्फर्मेशन तक मौजूदा पद पर बने रहेंगे।
गोर लंबे समय से ट्रंप के साथ जुड़े रहे हैं। उन्होंने उनकी राष्ट्रपति चुनावी कैंपेन पर काम किया, उनकी किताबें प्रकाशित कीं और सुपर पीएसी (Political Action Committee) का संचालन भी किया, जिसने ट्रंप के राजनीतिक अभियान को मजबूती दी।
ट्रंप ने कहा, “दुनिया के सबसे बड़े जनसंख्या वाले क्षेत्र के लिए मुझे ऐसा व्यक्ति चाहिए, जिस पर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकूं। सर्जियो गोर इस भूमिका को बखूबी निभाएंगे।”
गोर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा कि वे भारत में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करें।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने भी इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि गोर एक शानदार राजदूत साबित होंगे। गोर भारत में एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे, जिन्होंने मई 2023 से जनवरी 2025 तक राजदूत के रूप में काम किया था।
(-भाषा इनपुट के साथ)