facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

भारत में नए अमेरिकी राजदूत होंगे ट्रंप के करीबी Sergio Gor

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण व मध्य एशियाई मामलों के विशेष दूत के रूप में नामित किया है।

Last Updated- August 23, 2025 | 10:50 AM IST
US President Donald Trump Gaza remarks
US President Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया है। गोर इस समय व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सोनल ऑफिस के डायरेक्टर हैं।

ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “सर्जियो गोर मेरे अच्छे दोस्त हैं और लंबे समय से मेरे साथ हैं। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें भारत में हमारे अगले राजदूत के रूप में नामित कर रहा हूं।”

38 वर्षीय गोर को दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। यह नियुक्ति ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है।

ट्रंप ने बताया कि गोर और उनकी टीम ने अब तक विभिन्न विभागों और एजेंसियों में करीब 4,000 अधिकारियों की नियुक्ति कराई है और 95 प्रतिशत से ज्यादा पद भर दिए गए हैं। गोर अपने सीनेट कन्फर्मेशन तक मौजूदा पद पर बने रहेंगे।

गोर लंबे समय से ट्रंप के साथ जुड़े रहे हैं। उन्होंने उनकी राष्ट्रपति चुनावी कैंपेन पर काम किया, उनकी किताबें प्रकाशित कीं और सुपर पीएसी (Political Action Committee) का संचालन भी किया, जिसने ट्रंप के राजनीतिक अभियान को मजबूती दी।

ट्रंप ने कहा, “दुनिया के सबसे बड़े जनसंख्या वाले क्षेत्र के लिए मुझे ऐसा व्यक्ति चाहिए, जिस पर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकूं। सर्जियो गोर इस भूमिका को बखूबी निभाएंगे।”

गोर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा कि वे भारत में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करें।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने भी इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि गोर एक शानदार राजदूत साबित होंगे। गोर भारत में एरिक गार्सेटी की जगह लेंगे, जिन्होंने मई 2023 से जनवरी 2025 तक राजदूत के रूप में काम किया था।

(-भाषा इनपुट के साथ)

First Published - August 23, 2025 | 10:50 AM IST

संबंधित पोस्ट