facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

नॉर्दर्न रॉक की राह में चट्टान

Last Updated- December 05, 2022 | 5:25 PM IST

ब्रिटेन के बैंक नॉर्दर्न रॉक के लिए मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बैंक को 2007 में 24.35 करोड़ पाउंड (48.34 करोड़ डॉलर) का नुकसान उठाना पड़ा है।


सोमवार को बैंक ने अपने वार्षिक वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि उसे ऋण संबंधित संपत्तियों और राइटडाउन (बट्टे खाते में पैसे डालने की वजह) से घाटा उठाना पड़ा है और उम्मीद नहीं है कि यह वर्ष भी उनके लिए कुछ खास वित्तीय परिणाम लेकर आएगा। अभी कुछ समय पूर्व ही नॉर्दर्न  रॉक को वित्तीय चरमराहट की वजह से अपने कब्जे में लिया था।


बैंक ने वर्ष 2006 में 39.45 करोड़ पाउंड का मुनाफा कमाया था। वेबसाइट पर जारी की गई सालाना वित्तीय रिपोर्ट में बताया गया है कि, ”वित्तीय बाजार में जारी उथल पुथल और तरलता की कमी की वजह से बैंक को नुकसान हुआ है।” साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बैंक को वर्ष 2011 तक नुकसान में चलना पड़ सकता है।


काफी समय से खस्ताहाल नॉर्दर्न रॉक बैंक को पांच महीनों से किसी निजी क्षेत्र के खरीदारी की तलाश थी। पर जब किसी खरीदार ने बैंक में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो आखिरकार ब्रिटेन के सरकार ने ही इसे खरीदने का मन बना लिया।


गौरतलब है कि बैंक ऑफ इंगलैंड के नॉर्दर्न रॉक बैंक पर करीब 24 अरब पाउंड बकाया हैं जिसे वह अभी तक चुका पाने की स्थिति में नहीं है। कंपनी के जोखिम वाले ऋणों में वर्ष 2007 में करीब 47.19 करोड़ पाउंड फंसे हुए हैं जो6 में महज 8.1 करोड़ पाउंड ही थे। वहीं ग्राहकों की जमा राशि में भी खासी गिरावट दर्ज की गई है। जून, 2007 में जहां ग्राहकों के 30.1 अरब पाउंड बैंक में जमा थे वहीं दिसंबर 2007 में यह घटकर 11.6 अरब पाउंड रह गया।


इस राष्ट्रीयकृत बैंक के अध्यक्ष रॉन सैंडलर की योजना बैंक की 50 फीसदी संपत्तियों को बेचकर सरकारी कर्ज को चुकता करने की है। साथ ही सैंडलर यह भी चाहते हैं कि कर्मचारियों की संख्या में एक तिहाई की कटौती की जाए। अगर कर्मचारियों की संख्या में कटौती की जाती है तो कंपनी के लागत में कमी आ जाएगी।


अध्यक्ष की योजना
बैंक के अध्यक्ष सैंडलर की योजना 2012 तक अपनी रिटेल डिपोसिट भागीदारी को 50 फीसदी तक बढ़ाने की है। साथ ही उनकी चाहत सरकारी गारंटियों को 2011 तक घटाकर 30 अरब पाउंड तक करने की है।


कैसे सुधरेगी स्थिति


2007 में 48.34 करोड़ डॉलर का नुकसान
बैंक पर राइटउजाउन और ऋण संकट की पड़ी है मार
बैंक ऑफ इंग्लैंड को चुकाने हैं 24 अरब पाउंड
नॉर्दर्न रॉक बैंक को 2011 तक मुनाफा होने की कोई उम्मीद नहीं है।

First Published - March 31, 2008 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट