facebookmetapixel
Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Update: Sensex-Nifty में उछाल, Tenneco Clean Air 27% प्रीमियम पर लिस्टDelhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्टStocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजरडायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिस

भारत-ब्रिटेन रक्षा उद्योग संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से लंदन जायेंगे राजनाथ

रक्षा मंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा जिसमें सेना के तीनों अंगों, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और रक्षा उत्पादन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंग

Last Updated- January 07, 2024 | 6:50 PM IST
रक्षा उत्पादन 2023-24 में करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा, Defense production reaches record high of around Rs 1.27 lakh crore in 2023-24

रणनीतिक एवं सुरक्षा संबंधों को और मजबूत एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर जायेंगे। दोनों देशों की बीच लड़ाकू विमानों एवं अन्य सैन्य मंचों को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए संभावित सहयोग पर चर्चा होगी।

ऋषि सुनक से भी हो सकती है मुलाकात

रक्षा मंत्रालय ने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि सिंह और ब्रिटिश रक्षा मंत्री ग्रांट शाप्स के बीच रक्षा, सुरक्षा एवं औद्योगिक सहयोग के क्षेत्र में व्यापक मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। मंत्रालय ने रविवार को कहा कि सिंह के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री डेविड कैमरन से भी मुलाकात करने की उम्मीद है।

रक्षा मंत्री के साथ जाएगा एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल

रक्षा मंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा जिसमें सेना के तीनों अंगों, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और रक्षा उत्पादन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “वह यूके रक्षा उद्योग के सीईओ और उद्योग जगत के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे और वहां भारतीय समुदाय से मिलेंगे।”

Also read: चीन ने अमेरिका की 5 रक्षा कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

भारत-ब्रिटेन संबंध होंगे और मजबूत

मामले से परिचित लोगों ने कहा कि रक्षा मंत्री शाप्स के साथ सिंह की बातचीत मुख्य रूप से महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी को साझा करने और द्विपक्षीय औद्योगिक रक्षा सहयोग के विस्तार पर केंद्रित होगी। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के लड़ाकू विमानों और अन्य सैन्य मंचों के संयुक्त विकास में सहयोग पर चर्चा करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सिंह और शाप्स के हिंद-प्रशांत, पश्चिम एशिया और यूक्रेन की स्थिति पर भी चर्चा करने की उम्मीद है।

First Published - January 7, 2024 | 6:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट