पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर गैर-अंग्रेजी भाषा की श्रेणी में फ्रांस की ‘एमिलिया पेरेज’ से गोल्डन ग्लोब पुरस्कार चूक गई। कपाड़िया को रविवार को अमेरिका में प्रसारित हुए इस पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में भी नामांकित किया गया। सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर गैर-अंग्रेजी भाषा श्रेणी में ‘द गर्ल विद द नीडल’ (पोलैंड), ‘आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील), ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’ (जर्मनी) और ‘वर्मीग्लियो’ (इटली) भी नामांकित थीं।
‘एमिलिया पेरेज’ मेक्सिको की चार ऐसी महिलाओं की कहानी है, जो अपनी खुशी की तलाश में होती हैं। फिल्म की अभिनेत्री जो सलदाना को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ‘गोल्डन ग्लोब’ पुरस्कार मिला। कपाड़िया की फिल्म मुंबई में रहने वाली दो मलयाली नर्स और उनकी दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है।
पिछले साल मई में कान में इस फिल्म ने ‘ग्रैंड प्रिक्स’ पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया था और ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म थी। ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने ‘बाफ्टा’ (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स) की सूची में भी स्थान सुरक्षितकर लिया है।