facebookmetapixel
भारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगे एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारी

गोल्डन ग्लोब से चूकी पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’

कपाड़िया को रविवार को अमेरिका में प्रसारित हुए इस पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में भी नामांकित किया गया।

Last Updated- January 06, 2025 | 11:33 PM IST
Payal Kapadia's film 'All We Imagine as Light' misses Golden Globe गोल्डन ग्लोब से चूकी पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’

पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर गैर-अंग्रेजी भाषा की श्रेणी में फ्रांस की ‘एमिलिया पेरेज’ से गोल्डन ग्लोब पुरस्कार चूक गई। कपाड़िया को रविवार को अमेरिका में प्रसारित हुए इस पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक श्रेणी में भी नामांकित किया गया। सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर गैर-अंग्रेजी भाषा श्रेणी में ‘द गर्ल विद द नीडल’ (पोलैंड), ‘आई एम स्टिल हियर’ (ब्राजील), ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’ (जर्मनी) और ‘वर्मीग्लियो’ (इटली) भी नामांकित थीं।

‘एमिलिया पेरेज’ मेक्सिको की चार ऐसी महिलाओं की कहानी है, जो अपनी खुशी की तलाश में होती हैं। फिल्म की अभिनेत्री जो सलदाना को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ‘गोल्डन ग्लोब’ पुरस्कार मिला। कपाड़िया की फिल्म मुंबई में रहने वाली दो मलयाली नर्स और उनकी दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है।

पिछले साल मई में कान में इस फिल्म ने ‘ग्रैंड प्रिक्स’ पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया था और ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म थी। ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने ‘बाफ्टा’ (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स) की सूची में भी स्थान सुरक्षितकर लिया है।

First Published - January 6, 2025 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट