facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Pakistan GDP: पाकिस्तान की वृद्धि दर 2023-24 में लक्ष्य से कम 2.38 प्रतिशत रही

वित्त वर्ष 2022-23 में पाकिस्तान की जीडीपी की नकारात्मक वृद्धि रही थी।

Last Updated- June 11, 2024 | 9:15 PM IST
शहबाज शरीफ को लेकर जा रहे विमान को लाहौर की तरफ मोड़ा, अन्य यात्रियों को असुविधा हुई , Plane carrying Shehbaz Sharif diverted towards Lahore, other passengers inconvenienced

पाकिस्तान वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.5 प्रतिशत का अपना वृद्धि दर लक्ष्य हासिल करने से चूक गया है और उसकी वृद्धि दर सिर्फ 2.38 प्रतिशत ही रही है। पाकिस्तान की सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सरकार ने बजट पेश करने के एक दिन पहले वित्त वर्ष 2023-24 का आर्थिक समीक्षा जारी करते हुए कहा कि जुलाई 2023-जून 2024 के दौरान पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 2.38 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसे पेश किया। समीक्षा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में वास्तविक जीडीपी लक्ष्य से कम रहने के बावजूद सरकार के विवेकपूर्ण नीति प्रबंधन और क्रमिक आर्थिक सुधारों के कारण सकारात्मक दायरे में आ गई।

वित्त वर्ष 2022-23 में पाकिस्तान की जीडीपी की नकारात्मक वृद्धि रही थी। यह वृद्धि निवर्तमान वर्ष के लिए अनुमानित लक्ष्य 3.5 प्रतिशत से कम रही और सरकार इसे हासिल करने में विफल रही, जिसका मुख्य कारण उद्योगों और सेवा क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन था। पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र ने 3.5 प्रतिशत के लक्ष्य के मुकाबले 6.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर बाकी सभी क्षेत्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

हालांकि, औद्योगिक विकास की वृद्धि दर सिर्फ 1.21 प्रतिशत रही। सेवा क्षेत्र ने भी 3.6 प्रतिशत लक्ष्य के मुकाबले 1.21 प्रतिशत की ही वृद्धि दर हासिल की। औरंगजेब ने कहा, ‘‘कृषि क्षेत्र पिछले 19 वर्षों की सर्वाधिक वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि का प्रमुख जरिया बनकर उभरा है।’’

आलोच्य अवधि में राजकोषीय घाटा 3.7 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष के समान ही है। इस दौरान पाकिस्तान का व्यापार घाटा 4.2 प्रतिशत पर रहा। पाकिस्तान सरकार बुधवार को अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करने वाली है। पाकिस्तान का वित्त वर्ष जुलाई से शुरू होकर जून तक चलता है।

First Published - June 11, 2024 | 9:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट