facebookmetapixel
Digital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरिया

डिजिटल कर करार पर आप​त्ति

Last Updated- December 11, 2022 | 4:33 PM IST

भारत तथा जी 24 समूह के अन्य सदस्य देशों ने वैश्विक कर समझौते पर की इस शर्त पर कड़ी आपत्ति जताई है कि भविष्य में डिजिटल सेवाओं पर इक्वलाइजेशन कर जैसा कोई भी कर या शुल्क नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शर्त उनके संप्रभु अधिकारों के खिलाफ है। विकासशील देशों का कहना है कि अधिकार क्षेत्र से लेकर भविष्य में कोई उपाय नहीं लागू करने समेत कोई भी वादा केवल राजनीतिक प्रतिबद्धता से जुड़ा होना चाहिए।

स्तंभ एक पर प्रगति के बारे में समावेशी प्रारूप की रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए जी-24 के सदस्यों ने कहा, ‘हमें ध्यान रखना होगा कि राजनीतिक प्रतिबद्धता से परे कोई भी संकल्प या वादा संप्रभु अधिकार क्षेत्र के कानून बनाने वाले अधिकारों को भविष्य में कम कर देगा।’

उभरती अर्थव्यवस्थाओं के इस समूह ने विदहोल्डिंग करों को भी प्रस्तावित समझौते में रखे जाने पर चिंता व्यक्त की है। समूह ने कहा, ‘जी-24 मानता है कि पहले स्तंभ में विदहो​ल्डिंग करों पर विचार करने से कराधान के मौजूदा अधिकार कम हो जाएंगे और विकासशील देशों के लिए यह अनाकर्षक तथा अर्थहीन हो जाएगा।’समूह ने कहा कि विदहो​ल्डिंग कर कुछ खास तरह के भुगतान पर ही लगाया जाता है और यह नहीं कहा जा सकता कि वह बचे हुए मुनाफे पर लगता है। जी-24 समूह ने कहा कि वे पहले ही कई बातों में झुक चुके हैं, जैसे शेष लाभ का कम फीसदी हिस्सा लेना और कुछ खास कंपनियों के लिए राजस्व की ऊंची सीमा। इसके अलावा प्रस्तावित विवाद समाधान समिति में बाहर से स्वतंत्र विशेषज्ञ को लाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई गई है। सदस्य देशों का कहना है कि समिति के पास दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनियों की बेहद संवेदनशील और सार्वजनिक नजरों से दूर रही जानकारी आ सकती है।

उभरते देशों के समूह के इस नए रुख से गूगल, फेसबुक और नेटफ्लिक्स जैसी दिग्गज डिजिटल कंपनियों पर कर लगाने की वै​श्विक बहुपक्षीय व्यवस्था लागू करने में अड़चन आ सकती है। वै​श्विक कर समझौते पर अक्टूबर 2021 में 136 देशों ने सहमति जताई थी, जिनमें भारत भी शामिल था। इसके तहत देशों को डिजिटल कंपनियों पर कर लगाने का अधिकार मिल रहा है। इसमें 15 फीसदी की दर से वैश्विक न्यूनतम कॉरपोरेशन कर लागू करने की बात है। व्यवस्था 2023 से लागू होने की उम्मीद है।

वै​श्विक कर समझौते के स्तंभ एक के तहत हस्ताक्षर करने वाले सभी देशों को डिजिटल सेवाओं पर कर की अपनी मौजूदा व्यवस्थाएं खत्म करनी होंगी और सभी कंपनियों के बारे में अपने एकतरफा उपाय भी बंद करने होंगे। 

पीडब्ल्यूसी में कर-नीति के सलाहकार अ​खिलेश रंजन ने कहा, ‘अक्टूबर, 2021 में मुनाफे के आवंटन और सीमा आदि पर चर्चा के साथ व्यापक ढांचे पर सहमति हुई थी। उस समय सभी लोग उन शर्तों पर राजी थे। अब जी-24 की चिंता की वजह शायद यह है कि अमेरिका स्तंभ एक के पक्ष में नहीं दिख रहा। उसने न्यूनतम कर के बारे में स्तंभ दो पर भी हस्ताक्षर नहीं किए हैं। ऐसे में विकासशील देश किसी ऐसी शर्त में नहीं बंधना चाहते, जो उनके संप्रभु अधिकारों के खिलाफ हो।’

First Published - August 18, 2022 | 10:21 AM IST

संबंधित पोस्ट