facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्स

Trump tariffs: चीन पर ट्रंप का टैरिफ वार, शुल्क बढ़ाकर 145% किया; बाजार में हड़कंप

व्हाइट हाउस ने कहा है कि चीन से आयातित वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा लगाए गए नए और कड़े टैरिफ गुरुवार (10 अप्रैल) से प्रभावी हो गए हैं।

Last Updated- April 11, 2025 | 8:59 AM IST
Trump and Xi Jinping

अमेरिका ने चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर टैरिफ और बढ़ा दिया है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि चीन से आयातित वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा लगाए गए नए और कड़े टैरिफ गुरुवार (10 अप्रैल) से प्रभावी हो गए हैं। ये शुल्क अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पहल पर लगाए गए हैं और कुछ खास वस्तुओं पर कुल अतिरिक्त शुल्क अब 145% तक पहुंच गया है।

ट्रंप ने चीन पर दबाव और बढ़ाते हुए कुछ आयातित वस्तुओं पर 125% का नया टैरिफ लगाया है। ये नए शुल्क इस साल की शुरुआत में लगाए गए 20% शुल्क के अतिरिक्त हैं, जो कथित रूप से चीन के फेंटानिल ट्रेड (fentanyl trade) से जुड़े होने के आरोपों के चलते लगाए गए थे।

कुछ चुनिंदा उत्पादों पर लागू होगा 125% टैरिफ

इस कदम के बाद कुछ चीनी उत्पादों पर कुल मिलाकर टैरिफ का बोझ 145% तक पहुंच गया है, जिसमें पिछली सरकारों द्वारा लगाए गए शुल्क भी शामिल हैं जो अब तक बरकरार हैं। हालांकि, नया 125% टैरिफ सभी उत्पादों पर लागू नहीं होता। इसमें स्टील और एल्यूमीनियम जैसे प्रमुख सेक्टर शामिल नहीं हैं, साथ ही ऑटोमोबाइल्स भी इससे बाहर रखे गए हैं। इन सेक्टर्स पर पहले से ही अलग व्यापार उपायों के तहत 25% का शुल्क लगाया गया है।

कॉपर, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर्स, लकड़ी और ऊर्जा उत्पाद जैसे अन्य सेक्टरों को फिलहाल इस लिस्ट से बाहर रखा गया है। हालांकि ट्रंप ने संकेत दिया है कि भविष्य की कार्रवाई में इन्हें भी शामिल किया जा सकता है।

Also read: अमेरिकी टैरिफ के डर से मूडीज ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया

Trump ने बाकी देशों को दी 90 दिन की मोहलत

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 75 से ज्यादा देशों पर लगने वाले टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला इन देशों के साथ नए सिरे से व्यापार वार्ता शुरू करने के मद्देनजर लिया गया है। हालांकि, इस छूट में चीन को शामिल नहीं किया गया है।

ऐसे में भारत इसे अमेरिका के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को नए सिरे से आगे बढ़ाने तथा पहले चरण को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के अवसर के रूप में देख रहा है। फरवरी में हुई बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के लिए लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार करार के पहले चरण को साल के अंत तक अंतिम रूप देने के इरादे की घोषणा की थी।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट जारी

व्हाइट हाउस द्वारा स्पष्ट किए जाने के बाद कि चीन से आयात पर टैरिफ 125% नहीं बल्कि 145% होगी। अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट और बढ़ गई। बुधवार की ऐतिहासिक तेजी के बाद गुरुवार को बाजार पलट गए, क्योंकि निवेशक एक बार फिर व्यापार युद्ध के जोखिम को लेकर सतर्क हो गए।

गुरुवार को S&P 500 इंडेक्स में 5% की गिरावट दर्ज की गई। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 1,746 अंक गिर गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 5.8% की भारी गिरावट आई।

First Published - April 11, 2025 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट