अंतरराष्ट्रीय

फिर से खुला नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर

नई जलहरी को पिछले साल महाशिवरात्रि उत्सव के दौरान मंदिर के अंदर शिव लिंग के पास स्थापित किया गया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 29, 2023 | 9:42 PM IST

नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर को बृहस्पतिवार सुबह विशेष पूजा के बाद फिर से खोल दिया गया जिसे शिव लिंगम के चारों ओर 100 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषणों की पुनः स्थापना के लिए अधिकारियों द्वारा बंद कर दिया गया था। जलहरी नामक स्वर्ण आभूषणों को फिर से स्थापित करने के लिए बुधवार अपराह्न तीन बजे के बाद मंदिर को बंद कर दिया गया था।

जलहरी को पहले इसके वजन को लेकर हुए विवाद के बाद जांच के लिए हटा दिया गया था। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने हिमालयी राष्ट्र के शीर्ष भ्रष्टाचार रोधी निकाय अधिकारों का दुरूपयोग जांच आयोग (सीआईएए) को उन खबरों की जांच करने का निर्देश दिया, जिनमें कहा गया था कि पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट (पीएडीटी) द्वारा पूर्व में किए गए दावे की तुलना में जलहरी में सोना लगभग 10 किलोग्राम कम है।

सीआईएए ने मामले की जांच के लिए 25 जून को मंदिर को अपने नियंत्रण में ले लिया था। नई जलहरी को पिछले साल महाशिवरात्रि उत्सव के दौरान मंदिर के अंदर शिव लिंग के पास स्थापित किया गया था। वजन मापने और गुणवत्ता निर्धारित करने के उद्देश्य से निकाला गया आभूषण अब मंदिर को वापस कर दिया गया है। हालाँकि, जाँच की आधिकारिक रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

पीएडीटी के पूर्व कोषाध्यक्ष नरोत्तम वैद्य ने दावा किया है कि जांच के दौरान यह पाया गया कि 108 किलोग्राम वजन वाले आभूषण से लगभग 500 ग्राम सोना गायब है जिसमें 103 किलोग्राम सोना और पांच किलोग्राम तांबा एवं चांदी जैसी अन्य सामग्री थी। हालांकि, खबरों में कहा गया कि आभूषण का वास्तविक वजन दावे से 10 किलोग्राम कम है जिससे विवाद खड़ा हो गया और संसद में इस मामले पर सवाल उठाए गए।

First Published : June 29, 2023 | 9:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)