facebookmetapixel
दिसंबर 2026 तक 1,07,000 पहुंच सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टेनली का बुल-केस अनुमान; लेकिन ये हैं बड़े खतरे₹2 लाख करोड़ आ सकते हैं भारत में! ब्लूमबर्ग जल्द कर सकता है बड़ा ऐलानDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपातकाल, AQI 600 पार; GRAP स्टेज 4 से कड़े नियम लागूअगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाईEmmvee Photovoltaic IPO की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन; शेयर ₹217 पर लिस्ट₹20 लाख की कारें धड़ाधड़ बिक रही हैं… भारतीय कर रहे धुआंधार खरीदारी, क्या है वजह?PhysicsWallah Share: ₹145 पर लिस्टिंग के बाद 12% उछला, प्रॉफिट बुक करना सही रहेगा या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?JioFinance ऐप लाया नया फीचर, अब एक जगह ट्रैक कर सकेंगे अपना पूरा फाइनैंस150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्स

Pakistan: चुनाव से पहले वतन लौटेंगे नवाज शरीफ, पीएम शहबाज शरीफ ने दिया अपडेट

शहबाज शरीफ ने दोहराया कि अगर पीएमएल-एन इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करती है तो उनके बड़े भाई चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Last Updated- August 11, 2023 | 1:11 PM IST
Former Pak PM Nawaz Sharif

Pakistan: पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif) ने कहा है कि उनके भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) अपने लंबित अदालती मामलों का सामना करने और आम चुनाव को लेकर पार्टी के अभियान का नेतृत्व करने के लिए अगले महीने पाकिस्तान लौटेंगे। नवाज शरीफ (73) नवंबर 2019 से ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में रह रहे हैं।

उन्हें 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था। वह अल-अजीजिया मिल्स मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे थे, इसी दौरान उन्हें 2019 में ‘‘चिकित्सा आधार’’ पर लंदन जाने की अनुमति दी गई थी। गुरुवार को ‘जियो न्यूज’ के साथ एक साक्षात्कार में 71 वर्षीय शहबाज शरीफ ने कहा कि देश में कार्यवाहक सरकार के कार्यभार संभालते ही वह अपने बड़े भाई नवाज शरीफ से मिलने लंदन जाएंगे।

शहबाज शरीफ ने दोहराया कि अगर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) इस साल के अंत में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करती है तो उनके बड़े भाई चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे। उनका यह बयान ऐसे वक्त आया है जब निर्धारित अवधि से तीन दिन पहले बुधवार को नेशनल असेंबली को भंग किए जाने के साथ कार्यवाहक सरकार की नियुक्ति की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें : इमरान खान को बड़ा झटका! अदालत ने तत्काल राहत देने से किया इनकार

नवाज शरीफ की वापसी की सटीक तारीख बताए बिना शहबाज शरीफ ने कहा, ‘‘नवाज शरीफ अगले महीने पाकिस्तान वापस आएंगे और कानून का सामना करेंगे और चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे।’’ संपत्ति छुपाने के आरोप में 2016 में उच्चतम न्यायालय द्वारा आजीवन अयोग्य ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया था। दोषसिद्धि के विरुद्ध उनकी अपीलें वर्तमान में संबंधित अदालतों में लंबित हैं। शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘वह (नवाज शरीफ) न तो टोपी पहनेंगे और न ही बाल्टी पहनेंगे।’’

इमरान खान अदालत में सुनवाई के लिए बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनते हैं। खान (70) को 2018 से 2022 तक प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के लिए तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को इस्लामाबाद की निचली अदालत द्वारा तीन साल की की सजा सुनाई गई थी। बाद में पंजाब पुलिस ने उन्हें लाहौर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था। खान वर्तमान में अटक जेल में बंद हैं। उन्होंने मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में अपने वकीलों के माध्यम से एक याचिका दायर करके मामले में अपनी दोषसिद्धि और तीन साल की जेल की सजा के खिलाफ अपील की।

पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी अगला आम चुनाव जीतेगी और वह नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार के तहत पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे। नेशनल असेंबली के शीघ्र भंग होने से पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) को 60 दिनों के बजाय 90 दिनों के भीतर देश में आम चुनाव कराने की अनुमति मिल जाएगी, जो संसद का कार्यकाल पूरा होने के लिए निर्धारित समय है।

चुनाव में कुछ महीनों की देरी होने हो सकती है क्योंकि नए जनगणना परिणामों को मंजूरी दे दी गई है, जिससे चुनाव से पहले परिसीमन करना एक संवैधानिक दायित्व बन गया है। ईसीपी 120 दिनों के भीतर परिसीमन करने और फिर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए बाध्य है।

कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे। अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर विचार-विमर्श के लिए विपक्षी नेता राजा रियाज के साथ अपनी बैठक के बारे में शहबाज़ शरीफ ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि तीन दिन से पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति बन जाएगी।’’

संविधान के तहत प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता के पास कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम को अंतिम रूप देने के लिए तीन दिन का समय होता है। बृहस्पतिवार को विमर्श के पहले दौर में उनके बीच अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर आम सहमति नहीं बन पायी।

यह भी पढ़ें : Pakistan: 140 मुकदमों का सामना कर रहे इमरान खान ने भ्रष्टाचार मामले में दी ट्रॉयल कोर्ट के फैसले को चुनौती, मांगी रिहाई

First Published - August 11, 2023 | 1:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट