facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Sunita Williams को Nasa देगा ओवरटाइम? सिर्फ 347 रुपये रोजाना… फिर भी कमा लेंगी ₹1 करोड़; जानें अंतरिक्ष यात्रियों की सैलरी

Sunita Williams और Butch Wilmore स्वास्थ्य जांच के बाद अपने परिवारों से मिलेंगे और गुरुत्वाकर्षण, ताजी हवा और घर के आराम का आनंद लेंगे।

Last Updated- March 19, 2025 | 8:02 AM IST
Will NASA pay overtime to Sunita Williams? Just Rs 347 per day… but she will still earn Rs 1 crore; Know the salary of astronauts

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर (Butch Wilmore) नौ महीने के लंबे अंतरिक्ष प्रवास के बाद सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौट आए हैं। यह मिशन केवल आठ दिनों के लिए निर्धारित था, लेकिन तकनीकी खराबियों के कारण उनकी वापसी में अनियोजित देरी हो गई, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे रहे। अब उनकी सुरक्षित वापसी के बाद चर्चा है कि NASA उनके विस्तारित मिशन के लिए मुआवजा देगा। NASA के एक पूर्व अंतरिक्ष यात्री के अनुसार, विलियम्स और विलमोर को ओवरटाइम के रूप में लगभग ₹1 लाख ($1,148) मिल सकते हैं।

Sunita Williams को NASA से कितना मिलेगा ओवरटाइम?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतरिक्ष एजेंसी NASA विलियम्स और विलमोर को उनके विस्तारित प्रवास के लिए मुआवजा देगी, लेकिन उन्हें पारंपरिक ओवरटाइम भुगतान नहीं मिलेगा। हालांकि इस संबंध में NASA की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। NASA के एक पूर्व अंतरिक्ष यात्री केडी कोलमैन (Cady Coleman) ने लाइफस्टाइल मैगजीन Washingtonian को बताया, “हर दिन के लिए कुछ मामूली भत्ता दिया जाता है, जिसे कानूनी रूप से भुगतान करना अनिवार्य होता है। मेरे समय में यह लगभग $4 (₹346.50) प्रतिदिन था।”

इसी आधार पर, विलियम्स और विलमोर को उनके 287 दिनों के अंतरिक्ष प्रवास के लिए प्रत्येक को लगभग $1,148 (₹99,444.75) अतिरिक्त भत्ता मिलने की संभावना है।

Also read: Sunita Williams और Butch Wilmore 9 महीने बाद धरती पर सुरक्षित लौटे, फ्लोरिडा के तट पर किया लैंड, देखें वीडियो

इस मिशन से Sunita Williams ने कमाए ₹1 करोड़!

विलियम्स और विलमोर GS-15 रैंकिंग रखते हैं, जो अमेरिकी जनरल पे स्केड्यूल (General Pay Schedule) की सबसे ऊंची श्रेणी है। उनकी सालाना सैलरी $125,133 (₹1.04 करोड़) से $162,672 (₹1.35 करोड़) के बीच होती है।

उनके विस्तारित प्रवास को ध्यान में रखते हुए, अतिरिक्त नौ महीनों के लिए उनकी अनुमानित प्रो-रेटेड कमाई $93,850 (₹78.1 लाख) से $122,004 (₹1.01 करोड़) के बीच होगी। यदि इसमें इंसीडेंटल्स (छोटे-मोटे खर्चों के लिए दिया जाने वाला भत्ता) भी जोड़ा जाए, तो इस मिशन से उनकी कुल अनुमानित कमाई $94,998 (₹79.1 लाख) से $123,152 (₹1.02 करोड़) तक पहुंच सकती है।

अब आगे क्या होगा?

अब जब वे लौट आए हैं, तो अंतरिक्ष यात्री चिकित्सकीय निगरानी और रिकवरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। स्वास्थ्य जांच के बाद, वे अपने परिवारों से मिलेंगे और गुरुत्वाकर्षण, ताजी हवा और घर के आराम का आनंद लेंगे।

First Published - March 19, 2025 | 8:02 AM IST

संबंधित पोस्ट