‘मिस वर्ल्ड 2024’ का खिताब जीतने वाली चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने कहा कि भारत में बिताया गया उनका समय बेहद शानदार रहा और वह इसे हमेशा याद रखेंगी।
पिस्जकोवा को शनिवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में मिस वर्ल्ड 2024 के खिताब से नवाजा गया, जिसमें भारतीय प्रतियोगी सिनी शेट्टी शीर्ष आठ में जगह बनाने में सफल रहीं। मिस लेबनान यास्मीन जायटौन दूसरे स्थान पर रहीं। मौजूदा मिस वर्ल्ड पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाया।
इस प्रतियोगिता में पिस्जकोवा का ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ प्रोजेक्ट बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर केंद्रित था। उन्होंने कहा कि धारावी की मलिन बस्तियों में बच्चों के साथ बातचीत ने उन्हें प्रेरित किया। क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने कहा, ‘भारत में बिताया गया समय शानदार रहा। हमने कई खूबसूरत स्थानों का दौरा किया।