facebookmetapixel
बाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जलेStock Market: क्रिसमस के चलते आज शेयर बाजार बंद, BSE-NSE और MCX में नहीं होगी कोई ट्रेडिंगToday’s Weather: कोहरा, सर्दी और जहरीली हवा – क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?राजधानी की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार: दिल्ली मेट्रो के विस्तार पर मुहर, ₹12 हजार करोड़ से ज्यादा होंगे खर्चगोवा से शिमला तक हाउस फुल! साल के अंत में होटल उद्योग ने दिखाई तेजी, दिसंबर में बुकिंग 30% तक बढ़ी

हौले चलेगी माइक्रोसॉफ्ट

Last Updated- December 05, 2022 | 4:29 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट याहू के साथ कदम मिलाने को बेकरार जरुर है लेकिन उसे कोई जल्दी नहीं है।


कंपनी के चीफ सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट रे ने फाइनेंशियल टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट कंपनी याहू के विलय के बाद भी तकनीकी-विलय के लिए कोई जल्दबाजी नहीं दिखाएगी।


ऐसी तकनीकी कंपनियां जो विलय के लिए उतावलापन दिखाती हैं, ओज़ी ने उन्हें लापरवाह करार दिया। रे ने कहा कि वह इस मसले पर काफी आशावान हैं और माइक्रोसॉफ्ट अपने लक्ष्यों को पाने में सफल रहेगी, बशर्ते इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों और विज्ञापनदाताओं  के अब तक के अनुभव को बरकरार रखा जाए और कंपनियों के विलय से होने वाले वित्तीय व अन्य फायदों की बाट न ताकी जाए।


उन्होंने कहा, ”मुझे समझ में नहीं आता कि तकनीकी कंपनियां बस इसलिए किसी समझौते को अंजाम तक पहुंचा दें कि उन्हें ये समझौता करना है, समझ से परे है।”


 उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उनके पास कई तरीके की तकनीकें हैं और अपनी अलग कारोबारी सभ्यता भी है जिनके साथ किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की जा सकती है।


उनके इस बयान से संकेत मिलते हैं कि अगर कंपनी 41.4 अरब डॉलर का यह अधिग्रहण करने में कामयाब होती है तो उसे किस तरीके की तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं।


गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ऑनलाइन गतिविधियों के लिए, साथ ही प्रचार कार्यों के लिए विशेष रूप से याहू का इस्तेमाल करना चाहती है।

First Published - March 10, 2008 | 9:01 PM IST

संबंधित पोस्ट