facebookmetapixel
इंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानी

गाजा में इजराइली सेना के ताजा हमलों में कई फलस्तीनी नागरिकों की मौत, लोग घर छोड़ भागने को मजबूर

गाजा में चरमपंथी समूह हमास को निशाना बनाकर इजराइल की ओर से किए जा रहे हमलों में अब तक 20 हजार से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।

Last Updated- December 28, 2023 | 7:45 PM IST

इजराइली सेना ने गाजा में गुरुवार को शहरों, कस्बों और शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाकर जमीनी और हवाई हमले किए, जिसमें कई फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

गाजा में चरमपंथी समूह हमास को निशाना बनाकर इजराइल की ओर से किए जा रहे हमलों में अब तक 20 हजार से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।

इजराइल का हवाई और जमीनी आक्रमण हाल के इतिहास में सबसे विनाशकारी सैन्य अभियानों में से एक रहा है, जिसके परिणामस्वरूप गाजा की 23 लाख की आबादी में से 85 प्रतिशत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

इजराइल के हमले में उत्तरी गाजा का अधिकांश भाग तबाह हो चुका है, बड़े पैमाने पर यहां से लोगों का पलायन हो चुका है और कई हफ्तों से यह क्षेत्र शेष गाजा से कटा हुआ है। कई लोगों को डर है कि गाजा के दक्षिण क्षेत्र में भी ऐसा ही हश्र होगा।

इजराइल ने हमास को खत्म करने का संकल्प लिया है। हमास के लड़ाके अब भी गाजा के उत्तरी इलाके में इजराइली सेना के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। इजराइल में सात अक्टूबर के हमले में हमास ने करीब 1200 लोगों की हत्या करने के अलावा लगभग 240 लोगों का अपहरण कर लिया था। इजराइल ने तब तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है जब तक कि हमास को गाजा में समाप्त नहीं कर दिया जाता और सत्ता से हटा नहीं दिया जाता तथा सभी बंधकों को मुक्त नहीं करा लिया जाता।

इजराइल ने युद्ध विराम की अंतरराष्ट्रीय अपील को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह हमास की जीत होगी। गाजा के उत्तरी शहर बेइत लहियेह में एक घर पर इजराइली हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई।

एक स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकार बासेल खैर अल-दीन ने कहा कि हमले से उनके परिवार का घर तबाह हो गया और पड़ोसियों के तीन घर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के तीन बच्चों समेत 12 सदस्यों की मौत हो गयी तथा नौ पड़ोसी लापता बताए जा रहे हैं।

इस युद्ध में इजराइल की प्रमुख रूप से मदद कर रहे अमेरिका ने इजराइल से आम नागरिकों को बचाने के लिए बड़े कदम उठाने और क्षेत्र में अधिक मानवीय सहायता मुहैया कराए जाने की अनुमति देने का आग्रह किया है।

लेकिन सहायताकर्मियों का कहना है कि क्षेत्र में जितनी मात्रा में भोजन, ईंधन और चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति की जा रही है वह अब भी आवश्यकता से बहुत कम है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के अनुसार गाजा में चार में से एक फलस्तीनी भूख से पीड़ित है।

First Published - December 28, 2023 | 7:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट