facebookmetapixel
Stocks to watch: Eternal से लेकर Dr Reddys, IndiGo और DLF तक, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: तीन दिन की गिरावट के बाद बाजार में पलटवार की आहट, राहत की उम्मीद जगीBUY या SELL? कमजोर बाजार में एनालिस्ट ने बताए आज के 3 सबसे अहम स्टॉक्सदावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्त

PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपये

योजना शुरू होने के बाद अब तक 3.70 लाख करोड़ रुपये किसानों तक पहुंचे; यूपी में 2.15 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

Last Updated- November 19, 2025 | 3:53 PM IST
21st installment of PM Kisan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की, जिसके तहत देशभर के करीब 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये भेजे जा रहे हैं। यह राशि सीधे डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दी गई है। योजना के तहत हर किसान परिवार को साल में 6,000 रुपये की सहायता मिलती है, जो 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में भेजी जाती है।

PM-KISAN योजना का उद्देश्य क्या है?

केंद्र सरकार ने यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की थी, ताकि छोटे और सीमांत किसानों को खेती में मदद के लिए नियमित आर्थिक सहायता मिल सके। यह पूरी तरह केंद्रीय क्षेत्र (Central Sector) की योजना है। अब तक इस योजना के जरिए किसानों को 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है, और देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवार इससे लाभ उठा चुके हैं। योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनके भूमि रिकॉर्ड पोर्टल पर दर्ज हैं, जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े हुए हैं और जिन्होंने eKYC पूरा कर लिया है। सरकार ने कहा कि इस योजना का 25% से ज़्यादा पैसा महिला किसानों को मिला है।

किसानों का डेटा और भुगतान एक ही प्लेटफॉर्म पर क्यों जोड़ा गया?

सरकार ने किसानों की जानकारी को सुरक्षित रखने और पैसा सही लोगों तक पहुंचाने के लिए PM-Kisan Portal बनाया है। यह एक राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसमें किसानों की जानकारी एक समान फॉर्मेट में दर्ज की जाती है। इस पोर्टल का मकसद है कि किसानों को समय पर पैसा मिले, उनका डेटा एक जगह मौजूद रहे, और पैसा उनके बैंक खाते में सुरक्षित तरीके से भेजा जा सके। इस पर यह भी देखा जा सकता है कि किस जिले या गांव के कौन-कौन से किसानों को पैसा मिला है। इससे पूरी व्यवस्था को देखना और संभालना आसान हो गया है।

Also Read | Delhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के किसानों को इस किस्त में कितना लाभ मिलेगा?

उत्तर प्रदेश इस योजना का सबसे बड़ा लाभार्थी राज्य है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस बार यूपी के 2.15 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 4,314.26 करोड़ रुपये भेजे जा रहे हैं। अब तक राज्य के किसानों को 20 किस्तों में कुल 90,354.32 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। यह दर्शाता है कि यूपी में किसानों का बड़ा वर्ग इस योजना से लगातार लाभ उठा रहा है।

First Published - November 19, 2025 | 3:52 PM IST

संबंधित पोस्ट