कंप्यूटर बनाने वाली दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी लेनोवो उन उभरते विदेशी बाजारों में निवेश करना चाहती है जहां कंप्यूटर का इस्तेमाल कम होता है। लेनोवो के अध्यक्ष यांग युआनकिंग ने यह जानकारी दी।
चीनी संसद के वार्षिक सत्र में भाग लेने आए युआनकिंग ने कहा कि कंपनी की नजर भारत, ब्राजील, मैक्सिको, मध्य पूर्व और पूर्वी यूरोप के तेजी से उभर रहे बाजारों पर है।
हालांकि यांग इस योजना को लेकर खासे उत्साहित दिखे लेकिन साथ ही उन्होने कहा कि बुनियादी चीजों और श्रम की ज्यादा कीमत की वजह से खर्च कुछ ज्यादा हो सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है वर्ष 2008 में लेनोवो अपने बड़े प्रतियोगी ह्यूलेट-पैकर्ड के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमा सकती है।
गौरतलब है कि लेनोवो ने वर्ष 2005 में आईबीएम की घाटे वाली पीसी शाखा को खरीदा था। लेनोवो की एशिया विशेषकर चीन में गहरी पैठ है।