facebookmetapixel
समान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसारफ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्ट

लंदन में उधार संकट ने लीं हजारों नौकरियां

Last Updated- December 05, 2022 | 9:20 PM IST

उधार संकट के बादल लंदन के बाजार पर भी मंडराने लगे हैं। आशंका जतायी जा रही है कि आने वाले दो सालों में लंदन की वित्तीय सेवाओं में 20 हजार नौकरियों की कटौती हो जाएगी।


यह खुलासा सेंट्रल फॉर इकोनॉमिक एंड बिजनेस रिसर्च (सीईबीआर) के एक सर्वे में किया गया है।सीईबीआर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल उद्योग जगत में 342,000 नौकरियों की कटौती की जा सकती है और अगले  साल यानी कि वर्ष 2009 में 334,000 नौकरियों की कटौती की जा सकती हैं।


रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि 2007 में 3,51000 नौकरियों की कटौती की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय सेवाओं में जितनी नौकरियां 2007 में थी उस स्तर पर पहुंचने में 2012 तक इंतजार करना पड़ सकता है। डॉटकॉम के बुलबुले को फुटने के बाद इस जगत में 15,000 नौकरियां चली गईं।


सीईबीआर का कहना है कि उधार संकट के कारण वित्तीय कॉरपोरेट, निवेश बैंकिंग व डेरिवेटिव्स सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। उधार संकट के कारण बैंकों को कोष जुटाने व फायदेमंद सौदे करने में मुश्किलें हो रही हैं। इस कारण से बैंकों का अधिग्रहण या एक-दूसरे के साथ मिलाने में काफी कठिनाई हो रही है।


सीईआरबी के अर्थशास्त्री रिचर्ड स्नूक कहते हैं, ‘ऐसे में नौकरियों का जाना अनिवार्य हो जाता है।’ सिटीग्रुप व लीमान ब्रदर्स होल्डिंग अपनी नौकिरियों में कटौती कर रहे हैं। उधार संकट के कारण रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड ग्रुप ने अपने कॉरपोरेट यूनिट से 200 नौकरियां कम की हैं।

First Published - April 13, 2008 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट