अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री का जेल जाना कोई बड़ी बात नहीं, पहले भी 6 पीएम खा चुके है जेल की हवा

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 10, 2023 | 4:52 PM IST

Pakistan Crisis: गंभीर आर्थिक संकट झेल रहे है पाकिस्तान की मुसीबतें महंगाई से भी तेज गति से बढ़ रही है। पाकिस्तान इन दोनों आर्थिक संकट के साथ लगभग गृह युद्ध जैसी गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है।

एक तरफ देश में जहां खाने-पीने का समान की कीमतें आसमान छू रही है, दूसरी तरफ पूर्व इमरान खान की गिरफ्तारी से गुस्सा समर्थकों ने पूरे देश में तोड़-फोड़ मचा दी है। स्थिति इतना ख़राब होती जा रही है कि कई देशों की सरकारों ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान से तुरंत निकलने के लिए कहा है।

पूर्व क्रिकेटर और पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के लाखों समर्थक हुजूम बनाकर सड़क पर उतर गए हैं और बवाल मचा रहे हैं। जगह-जगह तोड़फोड़ और आगजनी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

हालांकि पाकिस्तान में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई प्रधानमंत्री जेल गया हो। इमरान खान से पहले भी कई प्रधानमंत्रियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है।

जुल्फिकार अली भुट्टो

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे जुल्फिकार अली भुट्टो भी जेल भेजे जा चुके है। जुल्फिकार अली भुट्टो, जो अगस्त 1973 से जुलाई 1977 तक पाकिस्तान के प्रधान मंत्री थे। उन्हें सितंबर 1977 में 1974 में एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

हुसैन शहीद सुहरावर्दी

हुसैन शहीद सुहरावर्दी सितंबर 1956 से अक्टूबर 1957 तक पाकिस्तान के पांचवें प्रधान मंत्री रहे। उन्हें जनरल अयूब खान के सैन्य तख्तापलट का समर्थन करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें इलेक्टिव बॉडीज डिसक्वालिफिकेशन ऑर्डर (Ebdo) के माध्यम से राजनीति से बैन कर दिया गया और जुलाई 1960 में इसका उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया। उन्हें जनवरी 1962 में “राज्य विरोधी गतिविधियों” के झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

बेनजीर भुट्टो

बेनजीर भुट्टो दिसंबर 1988 से अगस्त 1990 तक और अक्टूबर 1993 से नवंबर 1996 तक दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं। 1977 से 1988 तक जिया-उल-हक की तानाशाही के दौरान, वह एक विपक्षी नेता थीं। अगस्त 1985 में अपने भाई की मृत्यु के बाद, वह पाकिस्तान लौट आईं और उन्हें 90 दिनों की अवधि के लिए नजरबंद कर दिया गया।

इसके अलावा, 1998 में स्वतंत्रता दिवस पर कराची में एक रैली में सरकार की निंदा करने के लिए उन्हें 1986 में गिरफ्तार भी किया गया था। बाद में एक आत्मघाती हमले के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी।

नवाज शरीफ

नवाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। परवेज मुशर्रफ सरकार के दौरान नवाज शरीफ को दस साल के निर्वासन में जाना पड़ा। फिर जब पाकिस्तान लौटे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद निर्वासन की बाकी बची अवधि पूरी करने के लिए उन्हें सऊदी अरब भेज दिया गया।

यूसुफ रजा

साल 2008 में गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया था। उन पर फर्जी कंपनियों के नाम पर पैसों के लेनदेन का आरोप लगा था. साल 2012 में उन्हें पद से हटाना पड़ा था।

इमरान खान

इस सूची में अब इमरान खान का नाम भी जुड़ गया है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 9 मई, 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें एनएबी और पाक रेंजर्स ने भ्रष्टाचार के आरोप में अरेस्ट किया है।

First Published : May 10, 2023 | 4:52 PM IST