facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Israel-Hamas War: गाजा युद्ध विराम में और विस्तार की उम्मीदों के बीच इजराइल का फिर से दौरा करेंगे ब्लिंकन

अमेरिका और मिस्र के अलावा संघर्ष में अहम मध्यस्थ कतर ने ‘‘इसी शर्त के तहत’’ दो और दिन के विस्तार पर सहमति बनने की घोषणा की।

Last Updated- November 28, 2023 | 9:58 AM IST
blinken
File Photo: U.S. Secretary of State Antony Blinken

गाजा में युद्ध विराम समझौते की अवधि दो दिन बढ़ाए जाने के बाद इसमें और विस्तार की उम्मीदें पैदा होने के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस सप्ताह पश्चिम एशिया का पुन: दौरा करेंगे।

इजराइल और हमास के बीच पिछले महीने युद्ध शुरू होने के बाद से यह ब्लिंकन का क्षेत्र में तीसरा दौरा होगा। ब्लिंकन मंगलवार और बुधवार को ब्राजील के ब्रसेल्स और उत्तरी मैसेडोनिया के स्कोप्जे में यूक्रेन-केंद्रित बैठकों में भाग लेने के बाद इजराइल और वेस्ट बैंक की यात्रा करेंगे। इजराइल और हमास अपने युद्ध विराम समझौते की अवधि को दो और दिन बढ़ाने पर सोमवार को सहमत हो गए, जिससे आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाकर रखे गए लोगों और इजराइल की जेलों में बंद फलस्तीनी कैदियों की अदला-बदली जारी रहने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

युद्ध विराम समझौते के तहत 50 इजराइली बंधकों एवं अन्य देशों के 19 बंधकों को रिहा किया जा चुका है। इसके अलावा इजराइली जेलों से 117 फलस्तीनियों को रिहा किया गया है।

इजराइल ने कहा है कि प्रत्येक अतिरिक्त 10 बंधकों की रिहाई के लिए युद्ध विराम की अवधि को एक दिन आगे बढ़ाया जा सकता है। अमेरिका और मिस्र के अलावा संघर्ष में अहम मध्यस्थ कतर ने ‘‘इसी शर्त के तहत’’ दो और दिन के विस्तार पर सहमति बनने की घोषणा की।

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि युद्ध विराम की अवधि को और बढ़ाया जाएगा, लेकिन यह हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने पर निर्भर है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा कि ब्लिंकन इजराइल और वेस्ट बैंक में ‘‘अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुरूप इजराइल के स्वयं की रक्षा करने के अधिकार पर चर्चा करेंगे। वह शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने, गाजा में इजराइल के अभियानों के दौरान आम नागरिकों के जीवन की रक्षा करने और गाजा में आम नागरिकों के लिए मानवीय सहायता आपूर्ति में तेजी लाने के निरंतर प्रयासों पर चर्चा करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि ब्लिंकन संघर्ष के बाद गाजा के लिए सिद्धांतों के साथ-साथ एक स्वतंत्र फलस्तीनी देश की स्थापना करने और संघर्ष को बढ़ने से रोकने की आवश्यकता पर भी चर्चा करेंगे।

ब्लिंकन के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलने की संभावना है। ब्लिंकन और अन्य अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि फलस्तीनी प्राधिकरण को संघर्ष के बाद गाजा पर शासन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। ब्लिंकन इजराइल और वेस्ट बैंक से क्षेत्रीय नेताओं के साथ चर्चा के लिए संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा करेंगे।

क्षेत्रीय नेता सीओपी28 जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई में एकत्र होंगे।

First Published - November 28, 2023 | 9:58 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट