facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

भारत के रूस से तेल खरीदने के फैसले से वैश्विक स्तर पर महंगाई नियंत्रित रही: एस. जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'हमने वास्तव में अपनी खरीद नीतियों के माध्यम से तेल बाजारों और गैस बाजारों में नरमी का रुख बना दिया है।'

Last Updated- November 16, 2023 | 7:56 PM IST
Peace and prosperity in Mekong region play pivotal role in India's Act East policy: EAM Jaishankar

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत की खरीद नीतियों के तहत रूस के साथ लेनदेन जारी रखने के फैसले ने तेल और गैस बाजारों में नरमी ला दी है और इसके परिणामस्वरूप वैश्विक स्तर पर महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए भारत को धन्यवाद दिया जाना चाहिए।

बुधवार शाम यहां ‘रॉयल ओवरसीज लीग’ में ‘‘एक अरब लोग दुनिया को कैसे देखते हैं’’ शीर्षक से हुई परिचर्चा के दौरान जयशंकर ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस के खिलाफ पश्चिमी प्रतिबंधों के मद्देनजर भारत द्वारा अपनी नीतियां अपनाने के सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।

उन्होंने भारत-रूस संबंधों की ‘‘असाधारण प्रतिबद्धता’’ को भी दोहराया और बताया कि पश्चिम के विपरीत, रूस को पूर्व में ‘‘संशोधनवादी शक्ति’’ के रूप में नहीं देखा जाता है।

जयशंकर ने कहा, ‘‘फिलहाल बस कल्पना करें कि अगर हमने रूस से तेल नहीं खरीदा होता, तो वैश्विक स्तर तेल की कीमतें अधिक हो गई होतीं क्योंकि हम उसी बाजार में, उन्हीं आपूर्तिकर्ताओं के पास गए होते, जैसा यूरोप ने किया होता और स्पष्ट रूप से, जैसा कि हमने पाया, यूरोप ने हमसे अधिक कीमत चुकाई होती।’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘तो हमने वास्तव में अपनी खरीद नीतियों के माध्यम से तेल बाजारों और गैस बाजारों में नरमी का रुख बना दिया है। परिणामस्वरूप, वास्तव में वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति काबू में रही। सच कहूं तो (इसके लिए) हमें धन्यवाद देना चाहिए।’’

यूक्रेन में मौजूदा संघर्ष के संदर्भ में विदेश मंत्री ने दोहराया कि हालांकि वह इस मुद्दे पर पश्चिमी दृष्टिकोण को समझते हैं, लेकिन भारत के विचार अतीत के उसके अनुभवों से प्रभावित हैं, जब एक नए स्वतंत्र देश के रूप में उस पर पाकिस्तान द्वारा हमला किया गया था और किसी ने इसकी निंदा नहीं की थी।

First Published - November 16, 2023 | 7:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट