facebookmetapixel
ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, बढ़ेगी भारत-UK रणनीतिक साझेदारीRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतराExplainer: कौन हैं सनाए ताकाइची, जो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैहर साल मिलेंगे ₹15,000! इस राज्य सरकार का ऑटो रिक्शा, कैब और मैक्सी कैब ड्राइवरों का बड़ा तोहाफाIPO Calendar: मुख्य बोर्ड और SME दोनों में निवेशकों को मिलेगा मौका, जानें लिस्टिंग और आईपीओ का पूरा शेड्यूलपोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल में बना देगी आपको लखपति… बस हर महीने करें 25 हजार का निवेशसरकार ने शुरू की ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ मुहिम, ₹1.84 लाख करोड़ उनके हकदारों तक पहुंचेगाWeWork India IPO: अप्लाई करें या इंतजार करें, देखें पूरी डिटेल्स और फायदे-नुकसानक्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन

India-Philippines: फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस- पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता; रणनीतिक साझेदारी- व्यापार पर हुई बात 

राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर पहली बार भारत के राजकीय दौरे पर आए हैं।

Last Updated- August 05, 2025 | 5:13 PM IST
India Philippines

भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर पहली बार भारत के राजकीय दौरे पर 4-8 अगस्त 2025 तक आए हैं। उनके साथ प्रथम महिला लुईस अरानेटा मार्कोस, कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि भी आए। इस दौरान राष्ट्रपति मार्कोस ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, साथ ही राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी भेंट की। फिलीपींस के राष्ट्रपति बेंगलुरु भी जाएंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मार्कोस और उनके शिष्टमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत किया और कहा कि दोनों देशों की सभ्यताओं के संपर्क प्राचीन हैं। प्रधानमंत्री ने ‛महाराडिया लवाना’ (फिलीपींस की रामायण) को दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों का प्रमाण बताया। हाल ही में जारी दोनों देशों के राष्ट्रीय पुष्पों वाले डाक टिकट ने भी दोस्ती की खुशबू और मजबूत की है।

दोनों देशों ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership) का दर्जा देने और उसे धरातल पर उतारने के लिए व्यापक एक्शन प्लान पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार 3 अरब डॉलर से अधिक हो चुका है और इसे आगे बढ़ाने के लिए ASEAN FTA की समीक्षा तथा द्विपक्षीय प्रेफरेंशियल ट्रेड एग्रीमेंट के लिए काम होगा।

Also read: BS Special: रुस से Crude import कर कैसे भारत हासिल कर रहा ऊर्जा सुरक्षा 

External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar called on H.E. Mr. Ferdinand R. Marcos Jr., President of the Republic of the Philippines in New Delhi

स्वास्थ्य, सूचना एवं डिजिटल टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मिनरल्स समेत विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों की कंपनियां सक्रिय हैं। विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में वाइरोलॉजी से लेकर AI और मैन्युफैक्चरिंग तक संयुक्त अनुसंधान प्रगति पर है। वाराणसी के इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टिट्यूट का रीजनल सेंटर, Ultra-low ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले चावल पर काम कर रहा है। फिलीपींस में quick impact projects और sovereign data cloud infrastructure के विकास में भारतीय सहयोग बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा सहयोग, समुद्री सहयोग, मानवीय सहायता, आपदा राहत और संयुक्त नौसैन्य अभ्यासों की चर्चा करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच भरोसा गहरा हुआ है। भारत की हाइड्रोग्राफी शिप फिलीपींस की नौसैन्य एक्सरसाइज में शामिल हुई है। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता जताने के लिए फिलीपींस को धन्यवाद दिया।

Also read:  Explainer: BRICS Summit में क्यूबा के राष्ट्रपति- पीएम मोदी की मुलाकात, क्यों अहम है क्यूबा भारत के लिए

विज़ा फ्री एंट्री, पर्यटकों के लिए भारत की फ्री ई-वीज़ा सुविधा और दिल्ली-मनीला के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की दिशा में भी सहमति बनी। हुए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम और साइंस एंड टेक्नोलॉजी कोऑपरेशन प्लान को भी नई गति मिलेगी।

इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, समृद्धि और नियम-आधारित व्यवस्था के लिए दोनों देशों की साझेदारी अहम बताई गई। भारत ने आसियान की आगामी अध्यक्षता के लिए फिलीपींस को पूरा समर्थन देने का भी आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और फिलीपींस मित्र भी हैं और नियति के साझेदार भी। हमारा संबंध सिर्फ अतीत तक सीमित नहीं, बल्कि भविष्य का भी वादा है।” राष्ट्रपति मार्कोस की भारत यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी।

भारत-फिलीपींस रणनीतिक साझेदारी: 5 अगस्त 2025 को हस्ताक्षरित महत्वपूर्ण समझौते और घोषणाएँ

समझौतों/एमओयू की सूची:

  1. भारत और फिलीपींस के बीच रणनीतिक साझेदारी की स्थापना पर घोषणा

  2. भारत-फिलीपींस रणनीतिक साझेदारी: कार्ययोजना (2025-29)

  3. भारतीय वायु सेना और फिलीपींस वायु सेना के बीच एयर स्टाफ वार्ता पर शर्तें

  4. भारतीय सेना और फिलीपींस सेना के बीच आर्मी-टू-आर्मी स्टाफ वार्ता की शर्तें

  5. भारतीय नौसेना और फिलीपींस नौसेना के बीच नेवी-टू-नेवी वार्ता की शर्तें

  6. भारत और फिलीपींस सरकार के बीच आपराधिक मामलों में परस्पर कानूनी सहायता की संधि

  7. भारत और फिलीपींस के बीच सजायाफ्ता व्यक्तियों के स्थानांतरण की संधि

  8. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग का कार्यक्रम (2025-2028)

  9. पर्यटन सहयोग (2025-2028) हेतु भारत और फिलीपींस के पर्यटन विभागों के बीच कार्यान्वयन कार्यक्रम

  10. डिजिटल तकनीकों के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और फिलीपींस सरकार के बीच समझौता

  11. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और फिलीपीन स्पेस एजेंसी के बीच बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोगों पर सहयोग हेतु आशय वक्तव्य

  12. भारतीय तटरक्षक बल और फिलीपींस तटरक्षक बल के बीच समुद्री सहयोग के लिए शर्तें

  13. भारत और फिलीपींस के बीच सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम

घोषणाएँ:

  1. फिलीपींस के सॉवरेन डेटा क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने हेतु पायलट प्रोजेक्ट में भारत सहायता देगा।

  2. फिलीपींस को इंडियन ओशन रीजन में सूचना संलयन केंद्र (IFC-IOR) से जुड़ने का निमंत्रण।

  3. अगस्त 2025 से एक वर्ष के लिए फिलीपीन नागरिकों को मुफ्त ई-टूरिस्ट वीजा सुविधा।

  4. भारत-फिलीपींस राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए संयुक्त स्मारक डाक टिकट जारी।

  5. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय प्रेफरेंशियल ट्रेड एग्रीमेंट के लिए वार्ता के संदर्भ को अपनाया गया।

Explainer: 57 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री की Argentina यात्रा, क्या थी पीएम मोदी की रणनीति 

Explainer: पीएम मोदी के 5 देशों के दौरे से Rare Earth Minerals मामले में क्या मिला?

First Published - August 5, 2025 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट