facebookmetapixel
Stock Market: बाजारों में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट2025 में FPIs ने की ₹1.7 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिकवाली, IT, FMCG और पावर शेयरों से निकाले सबसे ज्यादा पैसेराज्य सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, अब प्रदेश की सियासत होगी प्राथमिकताStock Market: FII बिकवाली और टैरिफ चिंता से फिसला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक टूटानिवेश के 3 सबसे बड़े झूठ, जिन पर आप आज भी कर रहे हैं भरोसानिवेशकों पर चढ़ा SIP का खुमार, म्युचुअल फंड निवेश 2025 में रिकॉर्ड ₹3.34 लाख करोड़ पर पहुंचाICICI Pru Life Insurance Q3FY26 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹390 करोड़, नेट प्रीमियम इनकम घटादिसंबर में रूस से तेल खरीदने में भारत तीसरे स्थान पर खिसका, रिलायंस ने की भारी कटौतीNPS में तय पेंशन की तैयारी: PFRDA ने बनाई हाई-लेवल कमेटी, रिटायरमेंट इनकम होगी सुरक्षितहर 5वां रुपया SIP से! म्युचुअल फंड्स के AUM में रिटेल निवेशकों का दबदबा, 9.79 करोड़ हुए अकाउंट

भारत, मॉरीशस मिलकर विकसित करेंगे छोटे उपग्रह, ISRO करेगा लॉन्च

इस उपग्रह के कार्यान्वयन को 15 महीने की समय सीमा में पूरा करने का प्रस्ताव है। PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में MoU के बारे में जानकारी दी गई।

Last Updated- January 05, 2024 | 6:48 PM IST
ISRO will hand over SSLV to private sector, auction route will be adopted
Representative Image

भारत और मॉरीशस एक लघु उपग्रह संयुक्त रूप से विकसित करेंगे और अगले साल की शुरुआत में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इसे प्रक्षेपित करेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल को शुक्रवार को इस संबंध में अवगत कराया गया।

भारत और मॉरीशस ने पिछले साल एक नवंबर को विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन की पोर्ट लुइस यात्रा के दौरान एक संयुक्त लघु उपग्रह विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

इस समझौता ज्ञापन से एक संयुक्त उपग्रह के विकास के साथ-साथ ‘मॉरीशस रिसर्च एंड इनोवेशन काउंसिल’ (एमआरआईसी) के ग्राउंड स्टेशन के इस्तेमाल के संबंध में सहयोग के वास्ते इसरो और एमआरआईसी के बीच सहयोग की एक रूपरेखा बनाने में मदद मिलेगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘इस संयुक्त उपग्रह की कुछ उपप्रणालियों को भारतीय उद्योगों की भागीदारी के माध्यम से अपनाया जाएगा और इससे उद्योग जगत को फायदा होगा।’’

इसमें कहा गया है कि इस उपग्रह के कार्यान्वयन को 15 महीने की समय सीमा में पूरा करने का प्रस्ताव है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एमओयू के बारे में जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि उपग्रह के इस संयुक्त विकास के माध्यम से होने वाले सहयोग से मॉरीशस में ‘भारतीय ग्राउंड स्टेशन’ के लिए मॉरीशस सरकार से निरंतर समर्थन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी, जो इसरो/भारत के प्रक्षेपण वाहन और उपग्रह मिशनों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

बयान के अनुसार इस संयुक्त उपग्रह के पूरी तरह से तैयार होने की अनुमानित लागत 20 करोड़ रुपये है, जिसे भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

मॉरीशस के लिए संयुक्त रूप से एक लघु उपग्रह बनाने में एमआरआईसी द्वारा व्यक्त की गई रुचि के आधार पर, विदेश मंत्रालय ने इसरो से भारत-मॉरीशस संयुक्त उपग्रह को साकार करने पर चर्चा शुरू करने का अनुरोध किया था।

First Published - January 5, 2024 | 6:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट