facebookmetapixel
Nifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबाव

खनन में भारत-अमेरिका बढ़ाएंगे सहयोग

महत्त्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर अमेरिका के साथ भारत की भागीदारी में खनन क्षेत्र में गहरा सहयोग सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले क्षेत्रों में से एक बन गया है।

Last Updated- June 19, 2024 | 11:58 PM IST
खनन में भारत-अमेरिका बढ़ाएंगे सहयोग, India-US working on to deepen collaboration in mining, critical minerals

भारत और अमेरिका प्रौद्योगिकी, भूगर्भीय अनुसंधान एजेंसियों के विकास सहयोगात्मक कार्यक्रमों एवं महत्त्वपूर्ण खनिजों पर तेजी से समझौतों को अंतिम रूप देने के मामले में मिलकर काम करने के लिए सहमत हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह फैसला नई दिल्ली में 17-18 जून को इंडिया-यूएस इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल ऐंड एमर्जिंग टेक्नोलॉजी की वार्षिक समीक्षा बैठक में लिया गया।

महत्त्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर अमेरिका के साथ भारत की भागीदारी में खनन क्षेत्र में गहरा सहयोग सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले क्षेत्रों में से एक बन गया है। खनन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पहले दौर की वार्ता हो चुकी है और हमें अमेरिका की ओर से ठोस आश्वासन मिला है। अगले दौर की बातचीत में उन विशेष प्रौद्योगिकियों को हासिल करने पर जोर होगा, जिनकी खनन क्षेत्र में हमें सख्त जरूरत है।’

मंत्रालय ने महत्त्वपूर्ण खनिजों से संबंधित परियोजनाओं एवं महत्त्वपूर्ण खनिज क्षेत्र के लिए आवश्यक व्यापार प्रौद्योगिकी पाने में सहयोग के लिए अमेरिकी विदेश विभाग से संपर्क साधा है। इस बीच, ज्योलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और यूएस ज्योलॉजिकल सर्वे के बीच खनन, वर्गीकरण और विलुप्त प्राय: तत्वों और खनिजों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा भेजे गए सवालों का केंद्रीय खनन मंत्रालय ने खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं दिया था।

आईसीईटी द्विपक्षीय ढांचा है, जिस पर दोनों देश एआई समेत प्रौद्योगिकी, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमिकंडक्टर और वायरलैस दूरसंचार जैसे विभिन्न क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत पिछले साल जनवारी में हुई थी। यह कार्यक्रम भारत-अमेरिका के बीच प्रौद्योगिकी और रक्षा सहयोग में सामरिक साझेदारी के लिहाज से बहुत महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

First Published - June 19, 2024 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट