facebookmetapixel
Chhoti SIPs: ₹250 वाली ‘छोटी SIP’ की पहचान शुरू, KFin Technologies ने दूर की तकनीकी रुकावटेंSilver Price Outlook: क्या चांदी $62 तक जा सकती है? पूरी कहानीविदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

भारत इजराइल-फलस्तीन दोनों का मित्र, संकट कम करने में निभा सकता है अच्छी भूमिका: फलस्तीनी राजदूत

शनिवार से गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइल के खिलाफ बहु-आयामी हमलों और उसके बाद इजरायली जवाबी कार्रवाई में पिछले चार दिनों में 1,600 से अधिक लोग मारे गए हैं।

Last Updated- October 10, 2023 | 6:48 PM IST
India and Israel relations

Israel-Hamas War: फलस्तीन मुद्दे के साथ भारत की एकजुटता महात्मा गांधी के समय से चली आ रही है और अपने बढ़ते वैश्विक कद और पश्चिम एशिया के सभी प्रमुख पक्षों पर प्रभाव से वह इजराइल-हमास संघर्ष (Israel-Hamas War) से उत्पन्न संकट को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिहाज से अच्छी स्थिति में है। फलस्तीनी राजदूत अदनान अबु अलहैजा ने मंगलवार को यह बात कही।

‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में, अलहैजा ने विशेष रूप से कहा कि भारत इजरायल और फलस्तीन दोनों का एक “मित्र” है और वह तनाव कम करने की दिशा में काम करने और फलस्तीन मुद्दे के समाधान में योगदान देने में “सक्षम” है।

शनिवार से गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइल के खिलाफ बहु-आयामी हमलों और उसके बाद इजरायली जवाबी कार्रवाई में पिछले चार दिनों में 1,600 से अधिक लोग मारे गए हैं। बढ़ते तनाव के मद्देनजर वैश्विक चिंताएं और मतभेद भी बढ़ गए हैं।

अलहैजा ने कहा कि भारत यूरोपीय देशों, अमेरिका, पश्चिम एशिया के देशों से संपर्क कर सकता है और शांति की दिशा में काम करने के लिए इजरायल पर “दबाव” बना सकता है, जिससे वह (इजराइल) अब तक इनकार करता रहा है।

उन्होंने कहा, “भारत शुरू से जानता है कि फलस्तीनी मुद्दा क्या है, महात्मा गांधी के समय से। इसलिए, वे उस भूमिका को निभाने के लिए योग्य हैं, खासकर क्योंकि भारत दोनों (फलस्तीन और इजराइल) का मित्र है।”

राजदूत ने कहा कि भारत फलस्तीनी मुद्दे का समर्थक रहा है। उन्होंने कहा, “भारत एक बहुत ही महत्वपूर्ण देश है। मुझे लगता है, (भारत) इस मामले में नेतृत्व कर सकता है…भारत अच्छी भूमिका निभा सकता है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस बात की पैरवी कर रहे हैं कि भारत मध्यस्थ की भूमिका निभाए, उन्होंने जवाब दिया: “(मुझे) ऐसी उम्मीद है।” यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस बारे में भारत सरकार के संबंधित लोगों या विदेश मंत्रालय (एमईए) को बताया है, अलहैजा ने कहा कि उन्होंने लगभग दो साल पहले इसके लिए कहा था।

हमास उग्रवादियों के हमलों को पूरी तरह से अकारण और अस्वीकार्य बताते हुए इजराइल ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह इस चुनौती से निपटेगा और अपराधियों को दंडित करेगा। वर्षों से, भारत यह कहता रहा है कि फलस्तीन के प्रश्न पर उसकी स्थिति स्पष्ट और सुसंगत रही है और वह दो-राज्य समाधान प्राप्त करने के लिए इजरायल और फलस्तीनियों के बीच सीधी बातचीत फिर से शुरू करने के सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हमास द्वारा इजराइल के खिलाफ हमलों पर राजदूत ने कहा कि उसने जो किया है वह उस चीज की “प्रतिक्रिया” है जो इजराइल फलस्तीनी लोगों के साथ “लंबे समय से” कर रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह हमास के उन हमलों की निंदा नहीं कर रहे हैं जिनमें निर्दोष नागरिक मारे गए, राजदूत ने कहा: “मैं असैन्य नागरिकों की हत्या की निंदा करता हूं – चाहे वे फलस्तीनी हों या इजरायली।”

उन्होंने कहा, “गाजा 22 लाख लोगों के लिए एक खुली जेल है। वे कहीं आ जा नहीं सकते, वे चिकित्सा उपचार के लिए बाहर नहीं जा सकते जब तक कि इजराइल से कोई उन्हें वेस्ट बैंक में आने की अनुमति नहीं देता।”

राजदूत ने संघर्ष क्षेत्र की स्थिति को “बहुत खराब” बताया। उन्होंने कहा, “स्थिति बहुत खराब है। वर्षों से हम दुनिया को चेतावनी दे रहे थे (इजरायलियों की कार्रवाई को लेकर) कि बिना किसी जवाबदेही के रोजाना क्या हो रहा है। हम हमेशा जवाबदेही की मांग कर रहे थे। जवाबदेही की विफलता के कारण अब जो हो रहा है, वह हो रहा है।” उन्होंने कहा, “अब, स्थिति दोनों ही तरफ बेहद खराब है।”

First Published - October 10, 2023 | 6:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट