facebookmetapixel
AI से इतर रोटेशन ट्रेड में भारत बनेगा बड़ा फायदेमंद बाजार, CLSA का दावाटाटा मोटर्स पर मंडराया सेंसेक्स से बाहर होने का खतरा, इंडिगो ले सकती है जगहUnemployment Rate: अक्टूबर में बेरोजगारी दर 5.2% पर स्थिर, गांवों में सुधार लेकिन शहरी क्षेत्रों में बढ़ा दवाबभारत में Demat Boom… पर क्यों 85% परिवार अभी भी मार्केट में नहीं आते?Explainer: नया डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (DPDP) नियम क्या है इसका आपके ऊपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाई

दक्षिणी अल्जीरिया में भीषण बस हादसा, 34 लोगों की मौत, कई घायल

यह टक्कर सहारा रेगिस्तान के तमनरासेत प्रांत में स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हुई, जिसकी वजह से दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई।

Last Updated- July 19, 2023 | 7:51 PM IST

दक्षिणी अल्जीरिया (Algeria Bus crash) में बुधवार को एक बस और पिकअप ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग जाने से उनमें सवार 34 यात्रियों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। अल्जीरियाई नागरिक सुरक्षा सेवा (एसीपीएस) ने यह जानकारी दी।

एसीपीएस ने एक बयान में बताया कि यह टक्कर सहारा रेगिस्तान के तमनरासेत प्रांत में स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हुई, जिसकी वजह से दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई।

बयान के मुताबिक, बस में सवार सभी यात्री आग की चपेट में आ गए। एसीपीएस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में दिख रहा है कि आपातकालीन सेवा के कर्मचारी पीड़ितों के शव बैग में भरकर ले जा रहे हैं और घटनास्थल पर बस एवं ट्रक के जले हुए अवशेष मौजूद हैं, जो एक-दूसरे से उलझे हुए हैं।

ट्रक के चालक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

टक्कर के कारण ट्रक के चालक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे से करीब दो सप्ताह पहले भी उत्तरी अल्जीरिया के बोर्दजी बोउ अरिदजी में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें आठ लोगों की जान चली गई थी और 17 घायल हुए थे। एपी

First Published - July 19, 2023 | 7:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट