होंडा मोटर कंपनी उपभोक्ताओं की कम ईंधन खर्च करनेवाली छोटी गाड़ियों में बढ़ती रूचि को देखते हुए जापान में अपनी एक नई फैक्टरी लगाने जा रही है।
इस फैक्टरी को लगाने में करीब 48.5 करोड़ डॉलर की लागत आएगी। निक्की इकनॉमिक डेली ने बिना सूत्र का नाम बताए अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि होंडा पश्चिमी शहर योक्कैयची में अपना कारखाना लगाएगी जिसमें छोटे वाहन बनाए जाएंगे।
होंडा ने कहा कि कंपनी 2009 में इंजन कारखाने के साथ ही 2010 तक असेंबली लाइन स्थापित करेगी जिसमें सालाना 2,40,000 वाहन तैयार किए जाएंगे।
होंडा कंपनी अपनी इस नए कारखाने में वाहनों का उत्पादन 30 प्रतिशत कम करने की योजना बना रही है और इसके लिए वह नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी।