facebookmetapixel
नेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्टCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स

आपके बच्चे US में रहते हैं? Green Card भी है? फिर भी होगी मुश्किल यदि नहीं माना Trump प्रशासन का ये आदेश 

अमेरिका में रहने वाले करीब 1.28 करोड़ ग्रीन कार्ड धारकों के लिए यह अनिवार्य है। इनमें 20 लाख से अधिक भारतीय मूल के हैं।

Last Updated- May 01, 2025 | 6:17 PM IST
U.S. President Donald Trump
प्रतीकात्मक तस्वीर

अब अमेरिका में रहनेवाले गैर-अमेरिकी नागरिकों के लिए US में ही ट्रैवल करना या सरकारी इमारतों में घुसना इतना आसान नहीं होगा, भले ही उन लोगों के पास ग्रीन कार्ड हो। अमेरिकी राष्ट्रपति डनॉल्ड ट्रम्प सरकार के नए आदेश के बाद अब ग्रीन कार्ड धारकों को भी अमेरिका में कहीं भी आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रम्प प्रशासन के नए आदेश के मुताबिक इसका पालन नहीं करने पर ग्रीन कार्ड धारकों को भी किसी भी हवाई अड्डे पर रोका जा सकता है, उन्हें अतरिक्त सुरक्षा जांच का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा किसी भी सरकारी दफ्तर में उनकी एंट्री रोकी जा सकती है। 

ALSO READ: मार्च तिमाही में Mutual Funds ने 14 Pharma stocks में बढ़ाई सबसे ज्यादा हिस्सेदारी, क्या आपके पास भी हैं इनमें से कोई?

क्या है ट्रम्प प्रशासन का नया आदेश

ट्रम्प प्रशासन के नए आदेश के मुताबिक यदि आप अमेरिका में ग्रीन कार्ड धारक हैं और घरेलू उड़ानों से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो 7 मई 2025 से आपको एक रियल आईडी दिखाना अनिवार्य होगा। अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग (DHS) के अनुसार, रियल आईडी के बिना यात्री को अतिरिक्त सुरक्षा जांच का सामना करना पड़ सकता है या उन्हें हवाई अड्डे पर प्रवेश से रोका भी जा सकता है।

क्या है रियल आईडी?
रियल आईडी एक विशेष प्रकार का ड्राइवर लाइसेंस या राज्य द्वारा जारी की गई पहचान पत्र है, जो संघीय मानकों के अनुरूप होती है। इस पर अक्सर एक स्टार, झंडा या “Enhanced” लिखा होता है। यह केवल घरेलू उड़ानों में ही नहीं, बल्कि कुछ संघीय इमारतों में प्रवेश के लिए भी जरूरी है।

किसे चाहिए रियल आईडी?
18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी यात्रियों को या तो रियल आईडी या TSA द्वारा अनुमोदित अन्य पहचान दस्तावेज लेकर चलना होगा, जैसे:

  • अमेरिकी पासपोर्ट 
  • DHS ट्रस्टेड ट्रैवलर कार्ड (जैसे Global Entry, NEXUS, SENTRI) 
  • अमेरिकी रक्षा विभाग की आईडी 
  • ग्रीन कार्ड (Permanent Resident Card) 
  • विदेशी पासपोर्ट 
  • भारतीय या अन्य आदिवासी समुदाय की मान्यता प्राप्त फोटो आईडी 
  • यूएससीआईएस द्वारा जारी कार्य प्राधिकरण कार्ड (Form I-766) 
  • वेटरन हेल्थ आईडी कार्ड (VHIC) 

कैसे प्राप्त करें रियल आईडी?
रियल आईडी के लिए आपको अपने राज्य के ड्राइवर लाइसेंस कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आमतौर पर इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • पहचान प्रमाण (जैसे अमेरिकी जन्म प्रमाणपत्र, वैध पासपोर्ट, या ग्रीन कार्ड) 
  • सामाजिक सुरक्षा नंबर का प्रमाण (जैसे SSN कार्ड, W-2 फॉर्म, वेतन पर्ची) 
  • निवास प्रमाण (जैसे किराए का अनुबंध, बिजली का बिल, बैंक स्टेटमेंट) 

हर राज्य की आवश्यकताएं थोड़ी भिन्न हो सकती हैं, इसलिए पहले से जांच करना बेहतर रहेगा।

क्या प्रवासियों, अंतरराष्ट्रीय छात्रों और पर्यटकों को रियल आईडी की आवश्यकता है?
नहीं। DHS के अनुसार, प्रवासियों, अंतरराष्ट्रीय छात्रों और पर्यटकों को रियल आईडी लेने की जरूरत नहीं है। उनके लिए वैध विदेशी पासपोर्ट और वीजा/I-94 रिकॉर्ड ही पहचान के लिए पर्याप्त हैं।

क्या ग्रीन कार्ड धारकों को रियल आईडी की जरूरत है?
हां। अमेरिका में रहने वाले करीब 1.28 करोड़ ग्रीन कार्ड धारकों के लिए यह अनिवार्य है। इनमें 20 लाख से अधिक भारतीय मूल के हैं। ग्रीन कार्ड धारकों को घरेलू उड़ानों और संघीय इमारतों में प्रवेश के लिए या तो रियल आईडी या वैकल्पिक वैध दस्तावेज रखना अनिवार्य होगा।

हालांकि ग्रीन कार्ड धारकों को अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और काम करने का अधिकार होता है, लेकिन उन्हें कुछ स्थितियों में निर्वासन (deportation) का सामना भी करना पड़ सकता है, जैसे गंभीर अपराध, धोखाधड़ी, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा खतरा या लंबे समय तक अमेरिका से बाहर रहना।

कानूनी विशेषज्ञ ऑरेलिया मेनेजेस के अनुसार, “ग्रीन कार्ड धारकों को कानूनी संरक्षण प्राप्त है जैसे कि आव्रजन न्यायाधीश के सामने सुनवाई का अधिकार और अपील करने की सुविधा। लेकिन यदि वे कुछ गंभीर नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उन्हें हटाया भी जा सकता है।”

Explainer: कनाडा में पढ़ाई, नौकरी और सिटीजनशिप का कड़वा सच

Trump Tariff से डरना क्यों जरूरी, सबसे ज्यादा सवा 11 लाख करोड़ का है India- US Trade

US-India Trade: अमेरिका ने भारत के साथ व्यापार संबंधों को लेकर किया बड़ा ऐलान– पूरी डिटेल यहां पढ़ें

क्या आपका बेटा-दामाद या जानने वाला US में रहता है, Trump Admin भेज देगा सबको जेल, यदि नहीं किया ये काम

 

 

First Published - May 1, 2025 | 6:17 PM IST

संबंधित पोस्ट