अब अमेरिका में रहनेवाले गैर-अमेरिकी नागरिकों के लिए US में ही ट्रैवल करना या सरकारी इमारतों में घुसना इतना आसान नहीं होगा, भले ही उन लोगों के पास ग्रीन कार्ड हो। अमेरिकी राष्ट्रपति डनॉल्ड ट्रम्प सरकार के नए आदेश के बाद अब ग्रीन कार्ड धारकों को भी अमेरिका में कहीं भी आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रम्प प्रशासन के नए आदेश के मुताबिक इसका पालन नहीं करने पर ग्रीन कार्ड धारकों को भी किसी भी हवाई अड्डे पर रोका जा सकता है, उन्हें अतरिक्त सुरक्षा जांच का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा किसी भी सरकारी दफ्तर में उनकी एंट्री रोकी जा सकती है।
ALSO READ: मार्च तिमाही में Mutual Funds ने 14 Pharma stocks में बढ़ाई सबसे ज्यादा हिस्सेदारी, क्या आपके पास भी हैं इनमें से कोई?
क्या है ट्रम्प प्रशासन का नया आदेश
ट्रम्प प्रशासन के नए आदेश के मुताबिक यदि आप अमेरिका में ग्रीन कार्ड धारक हैं और घरेलू उड़ानों से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो 7 मई 2025 से आपको एक रियल आईडी दिखाना अनिवार्य होगा। अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग (DHS) के अनुसार, रियल आईडी के बिना यात्री को अतिरिक्त सुरक्षा जांच का सामना करना पड़ सकता है या उन्हें हवाई अड्डे पर प्रवेश से रोका भी जा सकता है।
क्या है रियल आईडी?
रियल आईडी एक विशेष प्रकार का ड्राइवर लाइसेंस या राज्य द्वारा जारी की गई पहचान पत्र है, जो संघीय मानकों के अनुरूप होती है। इस पर अक्सर एक स्टार, झंडा या “Enhanced” लिखा होता है। यह केवल घरेलू उड़ानों में ही नहीं, बल्कि कुछ संघीय इमारतों में प्रवेश के लिए भी जरूरी है।
किसे चाहिए रियल आईडी?
18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी यात्रियों को या तो रियल आईडी या TSA द्वारा अनुमोदित अन्य पहचान दस्तावेज लेकर चलना होगा, जैसे:
कैसे प्राप्त करें रियल आईडी?
रियल आईडी के लिए आपको अपने राज्य के ड्राइवर लाइसेंस कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आमतौर पर इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:
हर राज्य की आवश्यकताएं थोड़ी भिन्न हो सकती हैं, इसलिए पहले से जांच करना बेहतर रहेगा।
क्या प्रवासियों, अंतरराष्ट्रीय छात्रों और पर्यटकों को रियल आईडी की आवश्यकता है?
नहीं। DHS के अनुसार, प्रवासियों, अंतरराष्ट्रीय छात्रों और पर्यटकों को रियल आईडी लेने की जरूरत नहीं है। उनके लिए वैध विदेशी पासपोर्ट और वीजा/I-94 रिकॉर्ड ही पहचान के लिए पर्याप्त हैं।
क्या ग्रीन कार्ड धारकों को रियल आईडी की जरूरत है?
हां। अमेरिका में रहने वाले करीब 1.28 करोड़ ग्रीन कार्ड धारकों के लिए यह अनिवार्य है। इनमें 20 लाख से अधिक भारतीय मूल के हैं। ग्रीन कार्ड धारकों को घरेलू उड़ानों और संघीय इमारतों में प्रवेश के लिए या तो रियल आईडी या वैकल्पिक वैध दस्तावेज रखना अनिवार्य होगा।
हालांकि ग्रीन कार्ड धारकों को अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और काम करने का अधिकार होता है, लेकिन उन्हें कुछ स्थितियों में निर्वासन (deportation) का सामना भी करना पड़ सकता है, जैसे गंभीर अपराध, धोखाधड़ी, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा खतरा या लंबे समय तक अमेरिका से बाहर रहना।
कानूनी विशेषज्ञ ऑरेलिया मेनेजेस के अनुसार, “ग्रीन कार्ड धारकों को कानूनी संरक्षण प्राप्त है जैसे कि आव्रजन न्यायाधीश के सामने सुनवाई का अधिकार और अपील करने की सुविधा। लेकिन यदि वे कुछ गंभीर नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उन्हें हटाया भी जा सकता है।”
Explainer: कनाडा में पढ़ाई, नौकरी और सिटीजनशिप का कड़वा सच
Trump Tariff से डरना क्यों जरूरी, सबसे ज्यादा सवा 11 लाख करोड़ का है India- US Trade
US-India Trade: अमेरिका ने भारत के साथ व्यापार संबंधों को लेकर किया बड़ा ऐलान– पूरी डिटेल यहां पढ़ें