facebookmetapixel
Year Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहतबाढ़, बारिश और गर्मी से कारोबार को नुकसान? छोटे व्यापारियों के लिए क्लाइमेट इंश्योरेंस इसलिए जरूरी!2026 में 43% तक अपसाइड दिखा सकते हैं ये 5 दमदार शेयर, ब्रोकरेज की सलाह- BUY करेंनए लेबर कोड पर उद्योग जगत की बड़ी आपत्ति, दावा: वेतन के नियम और ग्रेच्युटी से बढ़ेगा भर्ती खर्चPAN कार्ड आधार से लिंक नहीं? अगर हां तो 31 दिसंबर तक कर लें पूरा, नहीं तो नए साल में होगी दिक्कत1 जनवरी से कम हो सकती हैं CNG, PNG की कीमतें, PNGRB टैरिफ में करेगी बदलावकर्नाटक के चित्रदुर्ग में स्लीपर बस और लॉरी में भयंकर टक्कर, आग लगने से 10 लोग जिंदा जले

गोर की संपत्ति में करिश्माई बढ़ोतरी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:28 PM IST

अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति अल गोर सात साल पहले जब पद से निवृत्त होने के बाद व्हाइट हाउस से अलविदा हुए थे, तो उनके पास महज 20 लाख डॉलर की संपत्ति थी।
इसमें वर्जीनिया में एक घर और टेनेसी में एक पुश्तैनी खेत शामिल था। पर अब इतने वर्ष बीत जाने के बाद उनकी संपत्ति में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है।
आज उनके पास इतने पैसे हैं कि वह हेज फंडों और निजी साझेदारियों के तहत 3.5 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि गोर की संपत्ति में करिश्माई बढ़ोतरी हुई है, दरअसल उन्होंने योजनागत तरीके से निवेश का सिलसिला जारी रखा है।
 सूत्रों के अनुसार उन्होंने कैलिफोर्निया स्थित केपरीकॉर्न इनवेस्टमेंट ग्रुप एलएलसी में भारी निवेश किया है जो पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के निर्माण में दिलचस्पी रखती है।
इस फर्म का गठन ईबे इनकॉर्पोरेट के पूर्व अध्यक्ष जेफरी स्कॉल ने किया था। स्कॉल गोर की ऑस्कर विजेता डॉक्युमेंटरी फिल्म के कार्यकारी निर्माता भी रहे हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2000 में जॉर्ज डबल्यू बुश के हाथों राष्ट्रपति चुनावों में शिकस्त खाने के बाद गोर का सारा ध्यान अपनी किताबों और फिल्मों के जरिए जलवायु परिवर्तन के मसले पर ही रहा है। अपनी एक फिल्म ‘ऐन इनकनवीनियंट ट्रुथ लिए उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार भी दिया जा चुका है।
गोर की संपत्ति में बढ़ोतरी की एक वजह सिलिकन वैली के साथ उनके समझौते भी रहे हैं।


अमेरिकी कांग्रेस की पूर्व सदस्य टोनी कोएल्हो, जो गोर के 2000 के चुनाव प्रचार की अध्यक्ष रह चुकी हैं, ने कहा, ”गोर जब राष्ट्रपति चुनावों के लिए सिलिकन वैली उनके समर्थन के लिए गए तो उन्हें वहां से अच्छी प्रतिक्रिया मिली क्योंकि लोगों को पता था कि इंटरनेट के प्रति उनका ध्यान हमेशा लगा रहता है।”
जब वह अपने पद से हटे तो स्वाभाविक था कि लोग उनके पास जाएंगे।
यही वजह है कि उनके पास सबसे पहले गूगल और एप्पल में शेयरों के जरिये हिस्सेदारी लेने का प्रस्ताव आया।
  हालांकि, गोर के प्रवक्ता केली क्रीडर और उनकी गोर की पत्नी टिपर ने यह खुलासा नहीं किया कि आखिर किस तरह गोर ने अपनी संपत्ति में इजाफा किया है।
उन्होंने कहा, ”वह ऐसे नागरिक रहे हैं जो काफी मुद्दों पर खुलकर बहस नहीं करते हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपने निजी संपत्ति को लेकर भी कभी कोई बयान नहीं जारी किया है।”
गोर ने अपने उपराष्ट्रपति के पदभार के दौरान 22 मई, 2000 को जो व्यक्तिगत वित्तीय रिपोर्ट पेश की थी, उसमें उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी कुल पैत्रिक संपत्ति 7,80,000 डॉलर से 19 लाख डॉलर के बीच है।
गोर और उनकी पत्नी टिपर ने खुलासा किया था कि 1998 में उनकी कुल कमाई 2,24,376 डॉलर रही थी, जो कि राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन की आय से आधी रही थी। अब गोर एक व्याख्यान के लिए 1,75,000 डॉलर का मेहनताना लेते हैं। 
  हालांकि क्रीडर कहते हैं कि गोर अलग अलग व्याख्यानों के लिए अलग अलग फीस लेते हैं और इसके बारे में वे खुलासा करना पसंद नहीं करते।
इसके अलावा गोर कई कंपनियों के लिए अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं। वह फरवरी 2001 से कैलीफोर्निया स्थित गूगल में माउंटेन व्यू के वरिष्ठ सलाहकार रहे हैं।
गूगल की प्रवक्ता जॉन म्युरिचिंसन ने कहा, ”हम इस बारे में कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं दे सकते हैं कि गोर को मेहनताने के तौर पर कितनी रकम दी जाती है।”
 इसके पहले गोर मेट्रोपोलिटियन वेस्ट फाइनेंशियल इनकॉरपोरेट, करेंट मीडिया इंक से भी जुड़े रहे हैं।

First Published - March 6, 2008 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट