अंतरराष्ट्रीय

G20 Summit: भारत की मेजबानी में संपन्न हुआ G20 शिखर सम्मेलन, अगले साल ब्राजील में होगा

समापन सत्र में पीएम मोदी ने 'गेवल' सौंपा और राष्ट्रपति पद के लिए ब्राजील को शुभकामनाएं दीं। ब्राजील इस साल 1 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर समूह की अध्यक्षता संभालेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 10, 2023 | 3:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) की समाप्ति की घोषणा की।

उन्होंने साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा को जी20 प्रेसीडेंसी का औपचारिक ट्रांसफर भी कर दिया। जी20 अगले साल ब्राजील में होगा। लूला ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं के हित के विषयों को आवाज देने के लिए भारत की सराहना की।

ब्राजील 1 दिसंबर को अध्यक्षता संभालेगा

समापन सत्र में पीएम मोदी ने ‘गेवल’ सौंपा और राष्ट्रपति पद के लिए ब्राजील को शुभकामनाएं दीं। ब्राजील इस साल 1 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर समूह की अध्यक्षता संभालेगा।

सत्र में बोलते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पद के ब्राजील जाने से पहले नवंबर में एक आभासी जी20 सत्र का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने कहा, “आप सभी जानते हैं कि भारत के पास नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी है। इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए और प्रस्ताव रखे। हमारा कर्तव्य है कि जो सुझाव हमें मिले हैं उनकी एक बार फिर से समीक्षा की जाए और देखें कि उनकी प्रगति को कैसे तेज़ किया जा सकता है।”

नवंबर के अंत में G20 के एक वर्चुअल सत्र का प्रस्ताव

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम G20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें। हम उस वर्चुअल सत्र में इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे। इसी के साथ मैं जी20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करता हूं।”

इस अवसर पर बोलते हुए लूला डी सिल्वा ने पीएम मोदी को बधाई दी और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के हित के विषयों को आवाज देने के प्रयासों के लिए भारत को धन्यवाद दिया।

भारत दिसंबर तक राष्ट्रपति पद पर रहेगा

लूला डी सिल्वा ने सामाजिक समावेशन, भूख के खिलाफ लड़ाई, ऊर्जा परिवर्तन और सतत विकास को भी जी20 प्राथमिकताओं के रूप में सूचीबद्ध किया।

ब्राजील के अध्यक्ष बनने पहले भारत दिसंबर तक राष्ट्रपति पद पर रहेगा। फोरम में रोटेशनल प्रेसीडेंसी की अवधि चालू वर्ष के पहले दिसंबर 1 से अगले वर्ष के 30 नवंबर तक है।

First Published : September 10, 2023 | 3:48 PM IST