facebookmetapixel
AU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावा

रक्षा से लेकर शिक्षा तक भारत-फिलिपीन में हुई बातचीत, दोनों देशों के विदेश मंत्री हुए कई मुद्दों पर राजी

फिलीपीन के विदेश मंत्री एनरिक ए मनालो भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए हैं

Last Updated- June 29, 2023 | 6:22 PM IST
India, Philippines review bilateral relations, Jaishankar calls discussion fruitful

भारत और फिलिपीन ने गुरुवार को रक्षा, नौवहन सुरक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, आर्थिक संबंधों, कारोबार, कृषि, निवेश और अंतरिक्ष सहयोग सहित विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा की तथा हिन्द प्रशांत क्षेत्र के देशों के रूप में महत्वपूर्ण मुद्दों पर समान विचारों की जरूरत पर बल दिया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर और फिलीपीन के विदेश मंत्री एनरिक ए मनालो ने आज यहां द्विपक्षीय सहयोग पर भारत-फिलिपीन संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की सह अध्यक्षता की। मनालो भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए हैं।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘फिलिपीन के विदेश मंत्री मनालो के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर भारत-फिलिपीन संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की जो समग्र एवं सार्थक रही। हमारी बातचीत दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने सम्पर्क को बढ़ाने और सहयोग को विस्तार देने पर केंद्रित थी।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे बातचीत के एजेंडे में रक्षा, नौवहन सुरक्षा, आतंकवाद से मुकाबला आदि विषय थे। इसके साथ ही कारोबार एवं निवेश सहित हमारे बढ़ते आर्थिक संबंध, विकास सहयोग, स्वास्थ्य एवं फार्मा, पर्यटन एवं हवाई सेवाएं, कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष सहयोग को लेकर भी चर्चा हुई।’

विदेश मंत्री ने कहा कि हमने पर्यटन एवं शिक्षा क्षेत्रों सहित लोगों के बीच सम्पर्क के महत्व पर भी ध्यान दिया।

जयशंकर ने कहा, ‘आसियान और बहुस्तरीय मंचों पर मजबूत गठजोड़ के महत्व को तथा हिन्द प्रशांत देश के रूप में महत्वपूर्ण मुद्दों पर समान विचारों के महत्व को रेखांकित किया।’

वहीं, फिलिपीन के विदेश मंत्री एनरिक मनालो ने ट्वीट किया, ‘द्विपक्षीय सहयोग पर भारत-फिलिपीन संयुक्त आयोग की पांचवीं बैठक की सह अध्यक्षता करते हुए डा. जयशंकर से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

मनालो ने कहा, ‘ हमारी व्यापक बातचीत ने 21वीं शताब्दी में हमारे परिवर्तनकारी गठजोड़ की पूर्ण क्षमता को हासिल करने का आधार तैयार किया है।’

भारत की यात्रा पर आए मनालो ने बुधवार को 42वें सप्रू हाउस व्याख्यान को संबोधित किया था । इस दौरान फिलिपीन के विदेश मंत्री ने कहा था कि उनका देश भारत के साथ ‘काफी मजबूत’ रक्षा गठजोड़ विकसित करना चाहता है और भारत से सैन्य उपकरण खरीदने को लेकर आशान्वित है। उन्होंने कहा था कि फिलिपीन दक्षिण चीन सागर में अपने देश के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में चीनी मौजूदगी को बार बार चुनौती देता रहा है और आगे भी ऐसा करेगा।

भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए मनालो ने कहा था कि दक्षिण चीन सागर के लिए आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) के 10 देश और चीन आचार संहिता तैयार करने में जुटे हुए हैं लेकिन वे इसके सकारात्मक परिणाम को लेकर निश्चित नहीं हैं।

ज्ञात हो कि फिलिपीन के विदेश मंत्री मनालो, जयशंकर के निमंत्रण पर भारत आए हैं। बैठक में दोनों पक्षों ने राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, नौवहन सहयोग, कारोबार एवं निवेश, स्वास्थ्य एवं पर्यटन सहित द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा की।

First Published - June 29, 2023 | 6:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट