भारत और इंगलैंड अगले महीने द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने वाले हैं। अगले महीने अक्टूबर में दोनों देश आपसी सहमति से मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement) पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। जिसके बाद दोनों देश एक दूसरे के प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी से छूट प्रदान करेंगे। इस प्रकार दोनों देश एक दूसरे के उत्पाद पर आयात कर नहीं लगाएंगे जिससे दोनों देशों में एक दुसरे की वस्तुएं सस्ती मिलेगी।
आइए जानते है इस समझौते के बाद भारत में क्या-क्या सस्ता हो सकता है?
यदि आप ब्रिटेन की रेंज रोवर गाड़ियों को पसंद करते है और खरीदना चाहते हो तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। क्योंकि भारत और ब्रिटेन के बीच अक्टूबर में मुक्त व्यापार समझौता होने वाला है जिससे इस ब्रिटिश कार में लगने वाली 100 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी में छूट मिलने वाली है। इंपोर्ट ड्यूटी में छूट के बाद यह कार काफी सस्ती हो जाएगी। यहां तक कि इसकी कीमत में आधी तक की कमी आ सकती है। इस समझौते के बाद जगुआर जैसी कारे आपको सस्ते में मिलने लगेगी।
गाड़ियों के अलावा स्कॉच व्हिस्की, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर पर भी इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। जिससे इनकी कीमत में भी कमी आएगी
वहीं ब्रिटेन में भारत की वस्तुओं पर इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगने से वहां सस्ती बिकेगी, जिससे उनकी अधिक बिक्री होगी। जिससे भारत का गारमेंट और फुटवियर के क्षेत्र में निर्यात में बढ़ेगा। इस समझौते के बाद यूके में भारतीयों के लिए पढ़ना और नौकरी पाना भी आसान होगा।
यदि अभी भारत और ब्रिटेन के बीच होने वाले व्यापार को देखा जाए तो भारत अभी फायदे में है। भारत का निर्यात 10.5 बिलियन डॉलर तो वहीं आयात 7 बिलियन डॉलर है।