facebookmetapixel
Angle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेशLenskart IPO: 5 घंटे से कम में ही फुली सब्सक्राइब्ड, वैल्यूएशन पर छिड़ी बहस; एनालिस्ट बोले- स्केल है, जरूरी नहीं वैल्यू मिलेMaruti Suzuki शेयर में बड़ा मौका! ₹20,000 तक जा सकता है दाम – 4 में से 3 ब्रोकरेज बोले, ‘खरीदो’HUDCO से लेकर Force Motors तक, इन 5 शेयरों में 23% तक की तेजी के संकेत – चार्ट में दिखा ब्रेकआउट6-9 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये दिग्गज IT Stock, मिल सकता है दमदार रिटर्न3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटPine Labs IPO से जुटाएगी ₹3,900 करोड़, प्राइस बैंड ₹210-221 प्रति शेयर तय; जानिए कब होगी लि​स्टिंगमैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, GST राहत और इनपुट लागत में कमी से मिली रफ्ताररिकॉर्ड ऊंचाई के बाद फिसले सोना-चांदी के दाम; अब निवेशक क्या करें? एक्सपर्ट ने दी अहम सलाहबेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल की जेल, पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की सजा; जानिए क्या है मामला

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर 10 लाख पाकिस्तानी रुपये और उनके पत्नि बुशरा बीबी पर 500,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

Last Updated- January 17, 2025 | 1:36 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान | फोटो क्रेडिट: X/@PTIofficial

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को शुक्रवार को हाई-प्रोफाइल अल-कादिर ट्रस्ट केस में दोषी ठहराया गया। 190 मिलियन ब्रिटिश पाउंड के इस केस में कोर्ट ने इमरान खान को 14 साल की जेल और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की जेल की सजा सुनाई है। इसके अलावा इमरान खान पर 10 लाख पाकिस्तानी रुपए और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर 500,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (National Accountability Bureau, NAB) ने दिसंबर 2023 में इमरान खान (72), बुशरा बीबी (50) और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह फैसला जज नासिर जावेद राणा ने आदियाला जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच एक स्पेशल कोर्ट में सुनाया।

अल-कादिर ट्रस्ट केस का पृष्ठभूमि

इस मामले में आरोप है कि इमरान खान और बुशरा बीबी ने ब्रिटेन से पाकिस्तान लौटाए गए 50 अरब रुपए को कानूनी रूप देने के बदले बहरिया टाउन लिमिटेड (Bahria Town Ltd.) से अरबों रुपये और जमीन अवैध तरीके से प्राप्त की। दिसंबर 2023 में NAB ने इमरान खान, बुशरा बीबी और अन्य 6 के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर केस दर्ज किया। इस केस में आरोप लगाया गया कि राज्य के लिए आने वाले फंड्स को निजी खातों में ट्रांसफर करने में मदद की गई।

फरवरी 2024 में, आम चुनाव के तुरंत बाद, इस मामले में इमरान खान और बुशरा बीबी पर पहली बार आरोप तय हुए। NAB ने दावा किया कि बहरिया टाउन के मलिक रियाज हुसैन और उनके साथियों ने अवैध रूप से जमीन और धन का ट्रांसफर किया।

सुनवाई और सजा में देरी

इस फैसले में कई बार अलग-अलग कारणों के चलते देरी हुई। पहले यह फैसला दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश और अलग अलग मुद्दों के कारण टाल दिया गया। इमरान खान और बुशरा बीबी की कोर्ट में अनुपस्थिति भी देरी का कारण बनी।

2023 से कई कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहे इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का कहना है कि यह मामला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। हालांकि इमरान खान को तोशाखाना और इद्दत मामलों में पहले ही बरी कर दिया गया था, लेकिन उनके खिलाफ तोशाखाना केस में नए आरोप लगाए गए है, जिससे उनके कानूनी मामले और जटिल हो गए हैं।

First Published - January 17, 2025 | 1:29 PM IST

संबंधित पोस्ट