facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

फेडरल कर्मचारियों को Elon Musk की चेतावनी, सोमवार तक रिपोर्ट नहीं, तो नौकरी खत्म!

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भेजे गए ईमेल में कर्मचारियों से कहा गया है कि वे अपने पिछले हफ्ते के काम का विवरण पांच बिंदुओं में लिखकर अपने मैनेजर को कॉपी करें।

Last Updated- February 23, 2025 | 9:37 AM IST
FILE PHOTO: Donald Trump Watches SpaceX Launch its sixth test flight of Starship Spacecraft
FILE PHOTO: Donald Trump and Elon Musk

अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों के लिए Elon Musk का नया फरमान चर्चा का विषय बन गया है। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख ईलॉन मस्क ने सभी फेडरल कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे सोमवार, 24 फरवरी तक बीते सप्ताह की अपनी उपलब्धियों की रिपोर्ट जमा करें। ऐसा न करने पर इसे इस्तीफे के रूप में माना जाएगा।

अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने शनिवार को 20 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को ईमेल भेजा, जिसमें उनसे पिछले हफ्ते किए गए काम की रिपोर्ट देने को कहा गया है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भेजे गए ईमेल में कर्मचारियों से कहा गया है कि वे अपने पिछले हफ्ते के काम का विवरण पांच बिंदुओं में लिखकर अपने मैनेजर को कॉपी करें। हालांकि, रिपोर्ट में कोई गोपनीय जानकारी, लिंक या अटैचमेंट नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

सरकारी कर्मचारियों को सोमवार रात 11:59 बजे (वॉशिंगटन समयानुसार) तक यह रिपोर्ट भेजनी होगी।

शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में एलन मस्क ने बताया कि यह निर्देश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर जारी किया गया है।
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “सभी फेडरल कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल मिलेगा, जिसमें पूछा जाएगा कि उन्होंने पिछले हफ्ते क्या काम किया। जवाब न देने को इस्तीफा समझा जाएगा।”

यह भी पढ़ें: Trump का बड़ा ऐलान, भारत-चीन पर जल्द लगेगा जवाबी शुल्क

मस्क के इस आदेश से सरकारी कर्मचारियों में नाराजगी फैल गई है। कई संगठनों और यूनियनों ने इस फैसले की आलोचना की है और इसे तानाशाही रवैया बताया है। इस नए नियम का असर कितने कर्मचारियों पर पड़ेगा, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

विशेष सरकारी कर्मचारी और राष्ट्रपति के सलाहकार के रूप में एलन मस्क के पास संघीय कर्मचारियों (फेडरल एम्प्लॉइज) को निकालने का कोई सीधा अधिकार नहीं है। इस मामले में आखिरी फैसला संबंधित सरकारी एजेंसियों को लेना होगा।

सरकारी एजेंसियां तय करेंगी अगला कदम

ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (OPM) की प्रवक्ता मैक्लॉरीन पिनोवर ने कहा, “इस पर एजेंसियां खुद फैसला लेंगी कि आगे क्या कदम उठाना है।”
इस बीच, संघीय कर्मचारियों के यूनियन प्रमुख ने इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे “क्रूर और अपमानजनक” बताया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी को इस निर्देश के तहत निकाला गया, तो इसे कानूनी रूप से चुनौती दी जाएगी।

यूनियन ने मस्क और ट्रंप प्रशासन पर साधा निशाना

अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज (AFGE) के अध्यक्ष एवरट केली ने मस्क को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “एलन मस्क और ट्रंप प्रशासन ने एक बार फिर संघीय कर्मचारियों और उनके काम के प्रति अपनी उपेक्षा दिखाई है। मस्क एक ऐसे अमीर, गैर-जिम्मेदार और अछूते व्यक्ति हैं, जिन्होंने कभी ईमानदारी से एक घंटे की भी सार्वजनिक सेवा नहीं की है।”

सरकार के ऑफर के बाद 75,000 कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी

यह ईमेल उसी hr@opm.gov पते से भेजा गया, जिसका इस्तेमाल पहले “फॉर्क इन द रोड” नामक प्रस्ताव भेजने के लिए किया गया था। इस प्रस्ताव में कर्मचारियों को सितंबर तक वेतन देने का ऑफर दिया गया था, बशर्ते वे इस महीने स्वेच्छा से नौकरी छोड़ दें।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 75,000 संघीय कर्मचारियों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसके बाद, कई सरकारी एजेंसियों ने उन कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी, जो अभी प्रोबेशन पीरियड में थे और जिनकी सेवा एक या दो साल से कम थी।

First Published - February 23, 2025 | 9:36 AM IST

संबंधित पोस्ट