facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

बोलसोनारो के समर्थकों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प

Last Updated- December 13, 2022 | 3:38 PM IST

बोलसोनारो के समर्थकों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प
PTI / रियो डी जिनेरियो  December 13, 2022

13 दिसंबर (एपी) ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के समर्थकों की सोमवार को पुलिस के साथ हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई और राजधानी ब्रासीलिया में संघीय पुलिस के मुख्यालय पर कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की गई।

अराजकता फैलाते कुछ प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया व स्थानीय टेलीविजन चैनल पर प्रसारित हुई। इनमें कई लोग ब्राजील के झंडे को प्रतिबिंबित करते पीले व हरे रंग के कपड़े पहने शहर में घूमते नजर आए।

ब्रासीलिया के जन सुरक्षा सचिवालय ने एक बयान में बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद झड़पें हुईं। इससे पहले दिन में उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एलेक्जेंडर डी. मोरेस ने जोस अकासियो सेरेरे ज़वान्ते की अस्थायी गिरफ्तारी का आदेश दिया था। ज़वान्ते पर लोकतंत्र विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने का आरोप है।

बोलसोनारो 30 अक्टूबर को हुए पुन:चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी दा सिल्वा से हार गए थे, जिसके बाद उनके कई समर्थक देशभर में सैन्य बैरक के बाहर एकत्रित हो गए और चुनाव परिणाम स्वीकार करने से इनकार करते हुए सशस्त्र बलों से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की।

इससे पहले सोमवार को देश के चुनावी प्राधिकरण ने दा सिल्वा की जीत पर मुहर लगाते हुए उन्हें एक आधिकारिक प्रमाणपत्र जारी किया था।

बोलसोनारो लगातार देश के ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम’ पर सवाल उठाते रहे हैं और उन्होंने शुक्रवार को अपने समर्थकों से कहा था कि उनका राजनीति भविष्य अब उनके हाथ में है।

एपी निहारिका गोला

First Published - December 13, 2022 | 10:08 AM IST

संबंधित पोस्ट