facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

बिलावल भुट्टो ने देश में न्यायिक सुधार जरूरत बताई, कहा- जुल्फिकार अली भुट्टो को सजा गलत मुकदमे का परिणाम

PPP अध्यक्ष ने वहां मौजूद लोगों से कहा, “अब न्यायिक सुधार शुरू करने का समय आ गया है। PPP संघीय सरकार से इन सुधारों को करने के लिए कहेगी।”

Last Updated- April 05, 2024 | 8:10 PM IST
Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari
Representative Image

पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की सजा को गलत मुकदमे का नतीजा बताने के एक महीने बाद उनके पोते और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने कहा कि न्यायिक सुधार का समय आ गया है।

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा अध्यक्षता वाली पीठ ने पिछले महीने निष्कर्ष निकाला था कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संस्थापक भुट्टो की 1979 की दोषसिद्धि गलत मुकदमे का परिणाम थी।

न्यायालय ने 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की उस अर्जी पर सुनवाई की थी, जिसमें उन्होंने हत्या के एक मामले में उकसाने को लेकर अपने ससुर भुट्टो की दोषसिद्धि पर पुनर्विचार करने का विशेष अनुरोध किया था।

भुट्टो को दोषसिद्धि के परिणामस्वरूप 1979 में फांसी दे दी गई थी। दिवंगत भुट्टो की 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को लरकाना जिले में एक इफ्तार में कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि PPP नई संघीय सरकार से न्यायिक सुधार करने के लिए कहेगी।

PPP अध्यक्ष ने वहां मौजूद लोगों से कहा, “अब न्यायिक सुधार शुरू करने का समय आ गया है। PPP संघीय सरकार से इन सुधारों को करने के लिए कहेगी।”

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार ने पीपीपी अध्यक्ष बिलावल के हवाले से कहा, ‘‘हम लोगों को त्वरित न्याय प्रदान करना चाहते हैं। हम अपना वादा पूरा करना चाहते हैं।’’

बिलावल ने याद किया कि उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो ने न्यायिक सुधारों को ‘चार्टर ऑफ डेमोक्रेसी’ (सीओडी) का एक अभिन्न अंग बनाया था, जिस पर मई 2006 में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) प्रमुख नवाज शरीफ के साथ हस्ताक्षर किए गए थे। PPP आठ फरवरी के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन कर रही है।

First Published - April 5, 2024 | 8:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट