facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

धरती से नहीं टकराएगा एस्टेरॉयड 2024 ON, लेकिन इसकी रफ्तार चिंताजनक: NASA

NASA के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (JPL), जो कैलिफोर्निया के पासाडेना में स्थित है, ने इस इवेंट पर कड़ी नजर रखी है।

Last Updated- September 16, 2024 | 3:43 PM IST
Asteroid

आज एक बड़े एस्टेरॉयड के धरती के सबसे करीब पहुंचने की उम्मीद है। 2024 ON नाम के इस एस्टेरॉयड का आकार करीब 720 फुट बताया जा रहा है। यह धरती से करीब 9,97,793 किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा, जो धरती और चांद के बीच की दूरी का 2.5 गुना है। बहरहाल, यह दूरी धरती के लिए सुरक्षित मानी जा रही है, लेकिन खगोलीय मानकों के अनुसार यह बहुत कम है।

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के अनुसार, “इस एस्टेरॉयड की रफ्तार करीब 40,233 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो थोड़ा चिंताजनक है। यह एस्टेरॉयड 17 सितंबर को धरती के सबसे करीब पहुंचेगा।”

ATLAS स्काई सर्वे ने 27 जुलाई को एस्टेरॉयड 2024 ON की खोज की थी। इस खगोलीय इवेंट का लाइव प्रसारण 15 सितंबर को virtualtelescope.eu/webtv पर 19:30 UTC (भारतीय समयानुसार 16 सितंबर को 1:00 AM) से किया गया।

NASA के जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी (JPL), जो कैलिफोर्निया के पासाडेना में स्थित है, ने इस इवेंट पर कड़ी नजर रखी है। NASA इस एस्टेरॉयड की संरचना और आकार को समझने के लिए ऑप्टिकल टेलिस्कोप का उपयोग कर रहा है। अगर 2024 ON एस्टेरॉयड धरती से टकराता, तो इससे भारी नुकसान हो सकता था। इसके टकराने से वातावरण में बड़ा धमाका होता और एक विशाल शॉकवेव बनती। हालांकि, एस्टेरॉयड सुरक्षित रूप से धरती के पास से गुजर गया, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

NASA का प्लैनेटरी डिफेंस कोऑर्डिनेशन ऑफिस (PDCO) ऐसे खगोलीय पिंडों पर नजर रखता है और ज़रूरत पड़ने पर इनका मार्ग बदलने की तैयारी करता है। JPL के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के अनुसार, इस तरह की घटनाएं हर 10 साल में होती रहती हैं।

धरती के पास एस्टेरॉयड का गुजरना आम बात है। दरअसल, 2024 RQ5 (बस के आकार का एस्टेरॉयड), 2024 RM10 (विमान के आकार का एस्टेरॉयड) और अन्य कई एस्टेरॉयड आज धरती के पास से बिना किसी परेशानी के गुजर गए।

धरती से एस्टेरॉयड की टक्कर: NASA की तैयारी

धरती से एस्टेरॉयड के छोटे टुकड़ों की टक्कर अक्सर होती है। NASA के अनुसार, हर दिन करीब 48.5 टन उल्कापिंड मटेरियल धरती के वायुमंडल में प्रवेश करती है, जो आमतौर पर जलकर टूट जाती है और इसे हम टूटते हुए तारे के रूप में देखते हैं।

हालांकि, बड़े आकार के खगोलीय पिंडों की टक्कर बहुत कम होती है। एस्टेरॉयड की टक्कर से बचना मुश्किल होता है, लेकिन असंभव नहीं। जोखिम को कम करने के लिए NASA और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) मिलकर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स (NEOs) को डिटेक्ट, क्लासिफाई और मॉनिटर करने के लिए प्रोग्राम चलाते हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य एस्टेरॉयड टकराव के खतरे से निपटने के लिए तैयारी करना है।

First Published - September 16, 2024 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट