facebookmetapixel
किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्स

भारत और फिलिपींस के बीच 9 समझौते

इसमें दोनों देशों की सेना, वायु सेना और नौसेना के बीच वार्ता के लिए संदर्भ की शर्तें और बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग पर सहयोग जैसे महत्त्वपूर्ण मामले शामिल हैं।

Last Updated- August 05, 2025 | 10:51 PM IST

भारत और फिलिपींस ने मंगलवार को नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इनमें सामरिक साझेदारी की घोषणा और कार्यान्वयन, दोनों देशों की सेना, वायु सेना और नौसेना के बीच वार्ता के लिए संदर्भ की शर्तें और बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग पर सहयोग जैसे महत्त्वपूर्ण मामले शामिल हैं। सामरिक साझेदारी की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी और फिलिपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर के बीच नई दिल्ली में हुई बातचीत के बाद की गई। यह घोषणा भारत और फिलिपींस की नौसेनाओं द्वारा दक्षिण चीन सागर के स्कारबोरो शोल के पास दो दिवसीय संयुक्त अभ्यास संपन्न करने के एक दिन बाद हुई है। स्कारबोरो शोल एक एटोल है जो चीन और फिलिपींस के बीच समुद्री विवाद का केंद्र बिंदु है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्कोस की मौजूदगी में कहा, ‘भारत और फिलिपींस अपनी मर्जी से मित्र और नियति से साझेदार हैं। हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक हम साझा मूल्यों के तहत एकजुट हैं। हमारी दोस्ती केवल अतीत की साझेदारी नहीं है, यह भविष्य के लिए एक वादा है।’

मोदी ने कहा कि फिलिपींस भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ और ‘महासागर’ (क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक एवं समग्र उन्नति) दृष्टिकोण में एक अहम साझेदार है। उन्होंने कहा, ‘हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, समृद्धि और नियम-आधारित व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार नौवहन की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं।’

बाद में दिन में संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पी. कुमारन ने कहा कि दक्षिण चीन सागर पर भारत का रुख स्पष्ट और सुसंगत है। इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता में भारत की स्थायी रुचि है और भारत इसे वैश्विक कॉमन्स का हिस्सा मानता है। भारत ने यह भी कहा कि वह पनडुब्बी इन्फ्रा के विकास के लिए फिलिपींस के साथ बातचीत कर रहा है।

फिलिपींस के राष्ट्रपति मार्कोस के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार लगातार बढ़ रहा है और यह तीन अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है। उन्होंने कहा, ‘व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए, भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते की जल्द से जल्द समीक्षा करना हमारी प्राथमिकता है। हमने एक द्विपक्षीय ‘प्रेफरेंशियल ट्रेड एग्रीमेंट’ की दिशा में काम करने का भी फैसला किया है।’ भारत ने एक वर्ष की अवधि के लिए फिलिपींस के नागरिकों को मुफ्त ई-टूरिस्ट वीजा की सुविधा भी दी है। 

मोदी ने कहा, ‘यह खुशी की बात है कि आज हमने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस साझेदारी की संभावनाओं को नतीजों में बदलने के लिए व्यापक कार्य योजना भी तैयार की गई है।’ भारत और फिलिपींस दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। इस अवसर पर मोदी और मार्कोस ने एक डाक टिकट जारी किया। मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने के लिए फिलिपींस  सरकार का आभार जताया।

मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा संबंध गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, ‘समुद्र से घिरे देशों के रूप में भारत और फिलिपींस के बीच समुद्री सहयोग स्वाभाविक और आवश्यक दोनों है। हम मानवीय सहायता, आपदा राहत, खोज एवं बचाव के क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे हैं।’ (साथ में एजेंसियां)

First Published - August 5, 2025 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट