facebookmetapixel
Budget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?

इजरायली हमले में 274 फलस्तीनियों की मौत, Hamas के कब्जे से मुक्त कराए गए चार बंधक

हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमला कर करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था जिनमें से लगभग आधों को नवंबर में एक सप्ताह के संघर्ष विराम के बाद रिहा कर दिया गया।

Last Updated- June 09, 2024 | 7:06 PM IST
Israel-Hamas War

हमास (Hamas) द्वारा बंधक बनाए गए चार लोगों को छुड़ाने के लिए इजराइली सेना द्वारा की गई कार्रवाई में कम से कम 274 फलस्तीनी मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह दावा किया।

वहीं, इजराइली सेना के मुताबिक दिन में चलाए गए जटिल अभियान के दौरान उसे भारी गोलीबारी का सामना करना पड़ा। चार बंधकों को जीवित बचाने पर इजराइलियों ने अभियान को सफलता के रूप में मनाया।

माना जाता है कि घनी आबादी वाले इलाकों में या हमास की सुरंगों के अंदर बड़ी संख्या में बंधकों को रखा गया, जिससे ऐसे अभियान अधिक जटिल और जोखिम भरे हो जाते हैं। फरवरी में इसी तरह की एक छापेमारी की कार्रवाई में दो बंधकों को मुक्त कराया गया था। अभियानन के दौरान 74 फलस्तीनियों की भी मौत हो गई थी। शनिवार को छापेमारी में करीब 700 लोग घायल हुए हैं।

मंत्रालय ने फिलहाल हताहतों में महिलाओं और बच्चों की संख्या नहीं बताई है, लेकिन पास के शहर दीर अल बलाह के अस्पताल में कई लोगों का उपचार चल रहा है।

वापसी का जश्न मनाया

इजराइलियों ने 26 वर्षीय नोआ अरगामनी, 22 वर्षीय अल्मोग मीर जान, 27 वर्षीय एंड्री कोजलोव और 41 वर्षीय श्लोमी जिव की वापसी का जश्न मनाया। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि बंधकों को नुसेरात शिविर के केंद्र में एक-दूसरे से लगभग 200 मीटर दूर दो अपार्टमेंट में रखा गया था।

हगारी ने बताया कि बचाव दल को बंदूकधारियों द्वारा रॉकेट चालित हथगोले से निशाना बनाए जाने के बाद सेना दल को घटनास्थल से निकालने और बंधकों को मुक्त करने के लिए विमानों सहित भारी बल का इस्तेमाल किया। इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल कैट्ज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में अभियान के आलोचकों पर हमला बोला।

उन्होंने कहा ‘‘ केवल इजराइल के दुश्मनों ने हमास आतंकवादियों और उनके साथियों के हताहत होने की शिकायत की।’’

हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमला कर करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था जिनमें से लगभग आधों को नवंबर में एक सप्ताह के संघर्ष विराम के बाद रिहा कर दिया गया। करीब 120 बंधक अब भी बचे हुए हैं, जिसमें से 43 की मौत हो चुकी है। जीवित बचे लोगों में लगभग 15 महिलाएं, पांच वर्ष से कम उम्र के दो बच्चे और 80 वर्ष से अधिक उम्र के दो पुरुष शामिल हैं।

शनिवार को अभियान के बाद सैन्य अभियान में मुक्त कराए गए कुल बंधकों की संख्या सात हो गई, जिसमें से एक को अक्टूबर के हमले के तुरंत बाद मुक्त कर दिया गया था। सरकार के अनुसार, इजराइल सैनिकों ने कम से कम 16 अन्य लोगों के शव बरामद किए हैं।

First Published - June 9, 2024 | 7:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट