भारत

International Yoga Day 2025: हिमालय से हिंद महासागर तक दिखी योग साधना, PM मोदी ने कहा- योग शांति का रास्ता

Yoga Day: प्रधानमंत्री ने कहा कि आज योग करोड़ों लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। यह विशाल आयोजन रामकृष्ण बीच से भोगापुरम तक 26 किलोमीटर के क्षेत्र में हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 21, 2025 | 10:27 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की अगुवाई की। उन्होंने कहा कि “योग सभी के लिए है — सीमाओं, पृष्ठभूमियों, उम्र या क्षमता से परे।”

मोदी ने कहा, “आइए इस योग दिवस को ‘मानवता के लिए योग 2.0’ की शुरुआत बनाएं, जहां आंतरिक शांति को वैश्विक नीति का हिस्सा बनाया जाए।” यह 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था, जो दुनिया भर में “एक धरती, एक स्वास्थ्य” थीम के साथ मनाया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज योग करोड़ों लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। यह विशाल आयोजन रामकृष्ण बीच से भोगापुरम तक 26 किलोमीटर के क्षेत्र में हुआ।


योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है, जो शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास से जुड़ी होती है। संस्कृत में ‘योग’ का अर्थ होता है ‘जुड़ना’ या ‘एकता’।

स्कूलों में रोज़ाना 15 मिनट योग करने की सीएम प्रमोद सावंत की अपील

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्कूलों में रोज़ाना 15 मिनट योग कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक हर दिन बच्चों के साथ योग करें ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।

मुख्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बाम्बोलिम में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 मिशन में योग एक अहम हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि कई संस्थाएं शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दे रही हैं। सावंत ने कहा, “मैं सभी शिक्षकों से निवेदन करता हूं कि वे स्कूलों में रोज़ कम से कम 15 मिनट बच्चों के साथ योग करें।”

उन्होंने यह भी कहा कि नियमित योग अभ्यास से बच्चों का ध्यान केंद्रित रहेगा और उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “फिट इंडिया अभियान भी विकसित भारत 2047 मिशन का हिस्सा है। हमारा लक्ष्य है कि देश का हर युवा फिट रहे। योग हमें मजबूरी में नहीं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की भलाई के लिए करना चाहिए।”

गैरसैंण में सीएम धामी ने किया योग, विशाखापट्टनम में नौसेना का बड़ा आयोजन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गैरसैंण में योग किया। आमतौर पर मुख्यमंत्री राजधानी में ही योग दिवस पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं, लेकिन धामी इस बार गैरसैंण में नजर आए। वे पहले भी कई बार गैरसैंण में सक्रियता दिखा चुके हैं।

वहीं, विशाखापट्टनम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नौसेना ने भव्य आयोजन किया। ईस्टर्न नेवल कमांड से जुड़े 11,000 से ज्यादा नौसैनिक और उनके परिवारजन आरके बीच पर आयोजित योग सत्र में हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं। 30 किलोमीटर लंबे तट पर 10 विशेष क्षेत्रों में इन नौसैनिकों ने एक साथ योग कर ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाया है।

First Published : June 21, 2025 | 10:10 AM IST