facebookmetapixel
Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुखडिफेंस सेक्टर में 1 लाख स्टार्टअप्स की जरूरत, अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की सलाह: राजिंदर भाटियादोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस क्लेम में 15% का उछाल, EV लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा: रिपोर्ट

Women’s Day 2025: महिला उद्यमियों के सामने अभी भी क्या हैं चुनौतियां?

रुकम कैपिटल की संस्थापक एवं मैनेजिंग पार्टनर अर्चना जहांगीरदार ने कहा कि भारत में उद्यमिता का परिवेश अभी भी महिलाओं के अनुकूल नहीं है।

Last Updated- March 07, 2025 | 10:56 PM IST
International Women’s Day

भारत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए ​फिर तैयार है, लेकिन महिलाओं के नेतृत्व वाली तकनीकी स्टार्टअप का परिदृश्य काफी हद तक जस का तस बना हुआ है। हर साल उनकी तादाद घटती जा रही है और महिला के नेतृत्व वाले उद्यमों के लिए रकम जुटाना मु​श्किल होता जा रहा है। 

साल 2021 में महिलाओं के नेतृत्व वाली स्टार्टअप ने रिकॉर्ड 6.3 अरब डॉलर जुटाए थे। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के आंकड़ों के अनुसार, पुरुष उद्यमियों ने 2024 में 10.8 अरब डॉलर जुटाए जबकि महिलाओं द्वारा स्थापित अथवा उनके नेतृत्व वाली कंपनियों द्वारा जुटाई गई रकम महज 1 अरब डॉलर रही।

रुकम कैपिटल की संस्थापक एवं मैनेजिंग पार्टनर अर्चना जहांगीरदार ने कहा कि भारत में उद्यमिता का परिवेश अभी भी महिलाओं के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यहां महिलाओं के लिए अ​धिक अनुकूल परिवेश नहीं है। महिलाओं के पास शुरुआती चरण की संस्थापक के तौर पर वित्तीय स्थिरता नहीं है और वे अपने अधिकारों के लिए खड़ी नहीं हो पाती हैं।’ उन्होंने कहा कि अपेक्षाकृत अधिक वित्तीय सुरक्षा के कारण तमाम महिलाएं शुरुआती वर्षों में पेशेवर नौकरियां तलाशती हैं।

अचीविंग वीमन इक्विटी (एडब्ल्यूई) फंड्स की संस्थापक एवं मैनेजिंग पार्टनर सीमा चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों के लिए ऋण की ​स्थितियों में कोई खास प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘सफल महिला उद्यमियों के तमाम उदाहरण मौजूद हैं, लेकिन वास्तव में उनकी तादाद काफी कम है।’उन्होंने कहा कि भारत में नायिका की फाल्गुनी नायर, मामाअर्थ की गजल अलघ, मोबिक्विक की उपासना टाकू, ऑफबिजनेस की रुचि कालरा और ओपन की माबेल चाको जैसी प्रतिष्ठित महिला उद्यमी मौजूद हैं।

पिछले पांच वर्षों के दौरान स्थापित करीब 2,432 स्टार्टअप में कम से कम एक महिला सह-संस्थापक रही हैं। इस लिहाज से साल 2021 सबसे बेहतर रहा और उस दौरान 744 कंपनियों में महिला सह-संस्थापक थीं। मगर उसके बाद महिला सह-संस्थापकों की तादाद कम होने लगी और 2024 में महज महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों की तादाद घटकर महज 155 रह गई। 

मगर महिलाओं के नेतृत्व वाली वेंचर कैपिटल फर्म तमाम कार्यक्रमों के जरिये महिला उद्यमियों को आगे बढ़ा रही हैं। रुकम कैपिटल के निवेश वाली 14 कंपनियों में से 21 फीसदी कंपनियों में कम से कम एक महिला सह-संस्थापक हैं। इनमें द इंडस वैली, फूड स्ट्रॉन्ग और गो देसी शामिल हैं। चतुर्वेदी ने कहा, ‘एडब्ल्यूई फंड्स ने जिन 7 निवेश के लिए प्रतिबद्धता जताई है उनमें से 6 कंपनियों का नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं। हम पूरे पोर्टफोलियो को जेंडर-स्मार्ट बनाएंगे।’ 

शी कैपिटल की संस्थापक पार्टनर अनीशा सिंह ने कहा कि अब तक किए गए 14 निवेश में से 8 ने दूसरी बार रकम जुटा ली है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक को छोड़कर सभी कंपनियां महिलाओं के नेतृत्व अथवा सह-नेतृत्व वाली हैं।

अराइज वेंचर्स के स्ट्रॉन्गहर ब्रांड की मैनेजिंग पार्टनर अंकिता वशिष्ठ ने कहा कि इस फंड की स्थापना इसलिए की गई क्योंकि महिला संस्थापकों को पुरुषों के मुकाबाले ऋण संसाधनों और नेटवर्किंग बराबर पहुंच नहीं थी। 

First Published - March 7, 2025 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट