facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाही

Bharat Bandh: बुधवार को 25 करोड़ कर्मचारी करेंगे भारत बंद! जानिए आपके शहर में क्या-क्या होगा बंद

Bharat Bandh: कुछ सेवाएं रहेंगी बंद, तो कुछ सामान्य तरीके से चलेंगी। ट्रांसपोर्ट और बैंकिंग पर सबसे ज़्यादा असर पड़ने की आशंका

Last Updated- July 08, 2025 | 12:17 PM IST
Bharat Bandh

देश की 10 बड़ी ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने बुधवार को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बैंक, बीमा, पोस्ट ऑफिस, कोयला खनन, राज्य परिवहन और निर्माण उद्योग जैसे कई क्षेत्रों के 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी शामिल हो सकते हैं। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की अमरजीत कौर ने बताया कि किसान और ग्रामीण मजदूर भी इस आंदोलन में देशभर में शामिल होंगे।

क्यों हो रहा है Bharat Bandh?

ट्रेड यूनियनों का कहना है कि उन्होंने पिछले साल श्रम मंत्री मनसुख मांडविया को 17 मांगों का ज्ञापन दिया था, लेकिन सरकार ने अब तक इन मांगों पर कोई गंभीर चर्चा नहीं की। इसके अलावा पिछले 10 सालों से सरकार ने राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन तक नहीं बुलाया है। यूनियनों का आरोप है कि सरकार लगातार ऐसे फैसले ले रही है जो मज़दूरों के हितों के खिलाफ हैं। वे कहते हैं कि जो चार लेबर कोड लाए गए हैं, उनका मकसद यूनियन की ताकत को कम करना, सामूहिक सौदेबाजी का अधिकार छीनना और ‘इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ के नाम पर सिर्फ कंपनियों को फायदा पहुंचाना है।

Bharat Bandh में क्या खुलेगा या बंद रहेगा?

24 जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल से कुछ ज़रूरी सेवाओं पर असर पड़ सकता है। सरकारी और कोऑपरेटिव बैंकों में कामकाज रुक सकता है क्योंकि कई कर्मचारी यूनियन हड़ताल में शामिल होंगी। बीमा कंपनियों जैसे LIC और GIC में भी कुछ कर्मचारी हड़ताल कर सकते हैं। डाक सेवाएं भी कुछ जगहों पर बंद रह सकती हैं।

कुछ राज्यों में बिजली सप्लाई पर असर पड़ सकता है, और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी हड़ताल से प्रभावित हो सकता है, खासकर जहां मज़दूर यूनियनें मज़बूत हैं। कोयला खदानों और बड़ी फैक्ट्रियों में भी काम ठप हो सकता है।

हालांकि, स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे क्योंकि सरकार ने उन्हें बंद करने का आदेश नहीं दिया है। ज़्यादातर प्राइवेट दफ्तर और इमरजेंसी सेवाएं भी चलती रहेंगी, लेकिन ट्रांसपोर्ट में परेशानी के कारण थोड़ी देर हो सकती है। अस्पताल खुले रहेंगे, लेकिन कुछ जगहों पर सपोर्ट स्टाफ हड़ताल में शामिल हो सकता है जिससे थोड़ी परेशानी हो सकती है।

रोज़गार, महंगाई और शिक्षा-स्वास्थ्य पर चिंता

ट्रेड यूनियनों ने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा आर्थिक नीतियों के चलते देश में बेरोज़गारी बढ़ रही है, ज़रूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं, मज़दूरी घट रही है और सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और नागरिक सुविधाओं पर खर्च कम कर रही है।

निजीकरण और ठेका व्यवस्था का विरोध

यूनियनों ने सरकारी संस्थानों और सेवाओं के निजीकरण के खिलाफ भी आवाज़ उठाई है। उनका कहना है कि ठेका और अस्थायी मज़दूरी को बढ़ावा देकर मज़दूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं। संसद से पास हुए चार लेबर कोड को वे ट्रेड यूनियन आंदोलन को कुचलने और काम के घंटे बढ़ाने की कोशिश मानते हैं।

MGNREGA की तरह शहरों में भी कानून की मांग

संयुक्त मंच ने सरकार से मांग की है कि देश में खाली पड़े सरकारी पदों को तुरंत भरा जाए, नई नौकरियां पैदा की जाएं और मनरेगा (MGNREGA) में काम के दिन और मज़दूरी दोनों बढ़ाई जाएं। साथ ही शहरों के लिए भी ऐसा ही रोज़गार गारंटी कानून बनाया जाए। यूनियन का आरोप है कि सरकार इसके बजाय केवल कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए Employment Linked Incentive (ELI) स्कीम चला रही है।

बैंक यूनियनें भी 9 जुलाई को हड़ताल में शामिल होंगी

ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) से जुड़ी बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी एसोसिएशन ने पुष्टि की है कि बैंक यूनियनें भी इस हड़ताल में शामिल होंगी। इनमें AIBEA, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) और बैंक इम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) भी शामिल हैं। इनका कहना है कि वे केंद्र सरकार की ‘कॉरपोरेट परस्ती’ के खिलाफ यह विरोध कर रहे हैं।

First Published - July 8, 2025 | 12:01 PM IST

संबंधित पोस्ट