facebookmetapixel
IndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारी

Cyclone Remal से पश्चिम बंगाल को भारी नुकसान; आचार संहिता लागू होने से मिल सकता है मकानों, फसलों पर मुआवजा

कोलकाता में दीवार ढहने से दो व्यक्तियों की मौत की सूचना है। पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी नुकसान के बारे में बताया गया है।

Last Updated- May 27, 2024 | 10:40 PM IST
West Bengal suffered huge losses due to Cyclone Remal, can get compensation on houses and crops after implementation of code of conduct Cyclone Remal से पश्चिम बंगाल को भारी नुकसान, आचार संहिता लागू होने से मिल सकता है मकानों और फसलों पर मुआवजा

पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में सोमवार को भी बारिश और तेज हवाएं जारी रहीं जबकि चक्रवात रेमल कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। भीषण चक्रवाती तूफान ने रविवार रात नौ बजे के करीब पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर 110 किलोमीटर से 120 किलोमीटर की गति से और 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ दस्तक दिया था। कोलकाता में हवा की अधिकतम रफ्तार 74 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।

कोलकाता में दीवार ढहने से दो व्यक्तियों की मौत की सूचना है। पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी नुकसान के बारे में बताया गया है। कोलकाता के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद जलजमाव हो गया और सड़क किनारे पेड़ उखड़ने से यातायात बाधित हुआ।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि चक्रवात रेमल ने भारी नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई के कारण जानमाल का नुकसान अपेक्षाकृत कम रहा।

देश में आम चुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने से फसलों और मकानों को हुई क्षति पर मुआवजा देने पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के बावजूद सरकार आपदा से निपटने के लिए तैयार है।

मुख्य सचिव से लेकर जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारी एकजुट होकर आपदा से निपटने में जनता के साथ खड़े हैं और आगे भी उनकी मदद को तत्पर रहेंगे पश्चिम बंगाल सरकार ने तटीय इलाकों के करीब रहने वाले करीब 1.60 लाख लोगों को आश्रय गृहों तक पहुंचाया था। हालांकि, चक्रवात रेमल के कारण हुए नुकसान का आधिकारिक आंकड़ा अब तक नहीं बताया गया है।

First Published - May 27, 2024 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट