भारत

Weather Alert: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट, केरल और हिमाचल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

केरल के वायनाड जिले में भी शनिवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां पहले से ही भूस्खलन की वजह से बहुत नुकसान हुआ है और 340 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

Published by
रिमझिम सिंह   
Last Updated- August 02, 2024 | 4:44 PM IST

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार के लिए मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश में बेहद भारी बारिश (‘रेड अलर्ट’) की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, आईएमडी ने देश के कई हिस्सों जैसे हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, कोंकण, गोवा, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, असम और मेघालय में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को मुंबई, पालघर और ठाणे के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जैसे जिलों में तेज बारिश की आशंका के कारण ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। इसके अलावा, पुणे, कोल्हापुर और सातारा के घाट क्षेत्रों में बेहद भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही

हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला और कुल्लू जिलों में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। सरकार बचाव कामों में जुटी हुई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि 2 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कांगड़ा जिले के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ दिया गया है। सिरमौर, सोलन, मंडी और शिमला में भी तेज बारिश हो सकती है।

केरल में भी बारिश की चेतावनी

केरल के वायनाड जिले में भी शनिवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यहां पहले से ही भूस्खलन की वजह से बहुत नुकसान हुआ है और 340 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

केरल के मौसम विभाग की डायरेक्टर नीता के गोपाल ने बताया है कि केरल के चार उत्तरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें वायनाड भी शामिल है। दक्षिण में पथनमथिट्टा तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन 3 अगस्त से बारिश कम हो जाएगी। इसलिए येलो अलर्ट सिर्फ उत्तरी जिलों के लिए ही जारी रहेगा। रविवार से बारिश और कम हो जाएगी, और उसके बाद अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी।

दिल्ली में गुरुवार को सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा है कि 5 अगस्त तक दिल्ली में बारिश होती रहेगी।

कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में 1 से 5 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में 1 से 4 अगस्त तक ऐसी ही बारिश हो सकती है। विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 1 से 3 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। सौराष्ट्र और कच्छ में 3 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।

देश के कई हिस्सों में अगले हफ्ते तक भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में 3 अगस्त को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में 4 अगस्त को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड में 1 से 3 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है, वहीं पूर्वी राजस्थान में 1 से 4 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कुछ इलाकों में 1 से 5 अगस्त तक, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 1 से 7 अगस्त तक, उत्तर प्रदेश में 1 से 3 अगस्त और फिर 6-7 अगस्त को, पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में 1-2 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

पूर्वी भारत में भी बारिश

झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में 2 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, बिहार, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप-हिमालयी इलाके, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 1 से 7 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है।

First Published : August 2, 2024 | 4:43 PM IST