भारत

Vibrant Gujarat Summit: तेजी से बदलते हुए वर्ल्ड ऑर्डर में ‘विश्व मित्र’ की भूमिका निभा रहा भारत – PM Modi

पीएम मोदी ने बुधवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGS) का उद्घाटन किया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 10, 2024 | 2:26 PM IST

Vibrant Gujarat Global Summit 2024: पीएम मोदी ने बुधवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGS) का उद्घाटन किया। 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।

वीजीजीएस के 10वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा, “हमने अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है।”

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि तेजी से बदलती विश्व व्यवस्था में भारत ‘विश्व मित्र’ के रूप में आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Vibrant Gujarat Summit: GIFT City में Paytm करने जा रही 100 करोड़ का निवेश, AI-संचालित क्रॉस बॉर्डर रेमिटेंस की करेगी पेशकश

दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा भारत

पीएम मोदी ने वीजीजीएस में बताया कि सभी प्रमुख रेटिंग एजेंसियों का मानना है कि भारत अगले कुछ वर्षों में दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया, भारत को स्थिरता के एक महत्वपूर्ण स्तंभ तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि के इंजन के रूप में देखती है।

अंबानी से लेकर टाटा ने की बड़ी घोषणाएं…

इस सम्मेलन में देश-विदेश के कई उद्योगपतियों शामिल हुए हैं। उद्घाटन सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

अंबानी ने पीएम मोदी को ‘देश के इतिहास का सबसे सफल प्रधानमंत्री’ बताया। इसी के साथ गुजरात में निवेश को लेकर कई अन्य घोषणाएं भी की।

यह भी पढ़ें : एथनॉल मामले में चीनी मिलों ने मांगी न्यायालय से मदद

उन्होंने कहा, “रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और रहेगी। वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में गुजरात में गीगा फैक्टरी शुरू करने के लिए तैयार हूं।”

अदाणी ग्रुप करेगा निवेश

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन में गौतम अदाणी ने कहा कि अदाणी ग्रुप अगले पांच वर्षों में गुजरात में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा, जिससे राज्य में एक लाख नौकरियों का सृजन होगा। इसमें मुख्य रूप से एक हरित ऊर्जा पार्क का निर्माण शामिल है जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि पिछले शिखर सम्मेलन में 55,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई गई थी, जिसमें से 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश समूह कर चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘ समूह अब कच्छ में 25 वर्ग किलोमीटर में फैला 30 गीगावॉट क्षमता वाला एक ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहा है, जो अंतरिक्ष से भी दिखाई देगा। ’’

टाटा संस ने किया ये ऐलान

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर कारखाने का निर्माण करेगा। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में चंद्रशेखरन ने कहा कि समूह दो महीने में साणंद में लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए 20 गीगावॉट की गीगाफैक्टरी शुरू करने वाला है। उन्होंने कहा कि टाटा समूह ने एक संकल्प किया जो पूरा होने वाला है।

यह भी पढ़ें : 2028 तक TATA Starbucks स्टोर्स की संख्या होगी दोगुनी, जानें किन शहरों में खुलेंगे नए स्टोर

दुनिया का सबसे बड़ा स्टील प्लांट लगाएगा आर्सेलर मित्तल

आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल ने बुधवार को कहा कि कंपनी 2029 तक गुजरात के हजीरा में दुनिया के सबसे बड़े इस्पात विनिर्माण कारखाने का निर्माण करेगी। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में मित्तल ने कहा कि कारखाने की क्षमता 2.4 करोड़ टन प्रति वर्ष होगी।

उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन में आर्सेलर मित्तल ने हजीरा संयंत्र के दूसरे चरण के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

 

First Published : January 10, 2024 | 1:11 PM IST