facebookmetapixel
SIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूरLG Electronics India IPO: पहले दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, ग्रे मार्केट प्रीमियम 29%दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादाQ2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंडNew UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरी

योगी सरकार का बड़ा ऐलान: सोनभद्र और चित्रकूट में पर्यटन सुविधाओं का होगा विकास

सोनभद्र जिले के मुख्यालय राबर्ट्सगंज में नया पर्टन भवन बनाया जाएगा जबकि चित्रकूट जिले के मइफा किले को पर्यटकों के लिए संवारा जाएगा।

Last Updated- August 04, 2024 | 4:58 PM IST
UP CM Yogi Adityanath
File Photo: UP CM Yogi Adityanath

प्राकृतिक और ऐतिहासिक संपदा से समृद्ध उत्तर प्रदेश के जिलों सोनभद्र व चित्रकूट में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

सोनभद्र जिले के मुख्यालय राबर्ट्सगंज में नया पर्टन भवन बनाया जाएगा जबकि चित्रकूट जिले के मइफा किले को पर्यटकों के लिए संवारा जाएगा। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमाएं लगती हैं और यहां सोन घाटी में प्रागैतिहास गुफा चित्रों के साथ ही कई वाटरफॉल आदि हैं। हाल ही में सोनभद्र में करोड़ों साल पुराने जीवाश्मों को सहेजे सलखन पार्क को धरोहर में शामिल करने के लिए विशेषज्ञों के एक दल ने भ्रमण किया है।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तमाम प्रकार की परियोजनाओं को गति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश में पर्यटन विकास की विभिन्न परियोजनाओं को लेकर एक विस्तृत कार्ययोजना बनी थी। इसी कार्ययोजना को क्रियान्वित करते हुए योगी सरकार ने सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज में नए जिला पर्यटन भवन की इमारत के निर्माण तथा चित्रकूट के मड़फा फोर्ट को इको-टूरिज्म हब के तौर पर विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस क्रम में उत्तर प्रदेश कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को जिम्मा सौंपा गया है जिसने शॉर्ट नोटिस के माध्यम से दोनों ही परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया के जरिए एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन के कार्यों को पूरा किया जाएगा। मानसून के अतिरिक्त रॉबर्ट्सगंज में नए पर्यटन भवन के निर्माण कार्य को 2.54 करोड़ रुपए की लागत से 18 महीनों में जबकि चित्रकूट के मड़फा किले में होने वाले विकास कार्यों को 76 लाख रुपए की लागत से 6 महीने की समय अवधि के अंदर पूरा किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि इन दोनों ही कार्यों को पूरा करने के लिए निर्धारण प्रक्रिया में विशेष तौर पर विदेशों में कार्यों को पूरा करने का अुभव रखने वाली एजेंसियों को वरीयता दी जाएगी। परियोजना के अंतर्गत कार्यावंटन प्राप्त करने वाली एजेंसियों को सभी निर्माण व विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करना होगा।

नए पर्यटन भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा और उसे भविष्य की जरूरतों के हिसाब से विकसित किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर मड़फा फोर्ट को इको-टूरिज्म के हब के तौर पर विकसित करने के लिए तमाम पर्यटन विकास की प्रक्रिया पूरी की जाएंगी। इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए कार्यावंटन प्राप्त करने वाली एजेंसी को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनानी होगी जिस पर मंजूरी मिलने के बाद सभी निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा।

First Published - August 4, 2024 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट