facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

प्रधानमंत्री आवास योजना में यूपी ने दिखाई रफ्तार, 36.34 लाख घर बनकर तैयार; इन सुविधाओं से हैं लैस

योगी सरकार ने गरीबों के दिए जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के घर बनाने में तेजी दिखाई है। पीएम आवास के निर्माण में प्रदेश में लगने वाले दिनों का औसत राष्ट्रीय औसत से भी कम

Last Updated- August 19, 2025 | 7:25 PM IST
PM Awas Yojana

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों के दिए जाने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बनाने में तेजी दिखाई है। राष्ट्रीय स्तर पर पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने में लगने वाले औसत 299 दिन की जगह उत्तर प्रदेश में इनका निर्माण मात्र 195 दिन में हो रहा है। वर्ष 2016-17 से 2024-25 के बीच 36.57 लाख आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष उत्तर प्रदेश ने अब तक 36.34 लाख आवासों का निर्माण पूरा कर लिया है। बाकी आवासों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इसके साथ ही, प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में भी उल्लेखनीय प्रगति के साथ 3.73 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 3.51 लाख आवास पूरे हो चुके हैं, जबकि 22 हजार आवासों पर तेजी से काम जारी है।

उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योजना के तहत यूपी 99.37 फीसदी  उपलब्धि के साथ राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर है। हालांकि सिक्किम 99.57 फीसदी के साथ पहले स्थान पर है जबकि उसका लक्ष्य केवल 1,399 आवासों का था। वहीं भारत सरकार के परफॉर्मेंस इंडेक्स, राजमिस्त्री प्रशिक्षण, सोशल ऑडिट, एरिया ऑफिसर एप पर इंस्पेक्शन, पात्र लाभार्थियों को भूमि पट्टा और आवास पूर्णता में उत्तर प्रदेश नंबर वन पर है।

Also Read: UP में बर्ड फ्लू का कहर! रामपुर में 15000 मुर्गियों की मौत, योगी सरकार ने विभागों को कार्रवाई के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री आवास अब सिर्फ छत नहीं

उन्होंने बताया कि निर्मित आवासों को कन्वर्जेन्स के माध्यम से 99.39 फीसदी  शौचालय, 93.31 फीसदी बिजली कनेक्शन, 94.42 फीसदी एलपीजी कनेक्शन और 80.02 फीसदी पेयजल कनेक्शन से संतृप्त किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि इन विशेषताओं के साथ प्रधानमंत्री आवास अब सिर्फ छत नहीं, बल्कि सुविधाओं से युक्त पूर्ण गृह बन रहे हैं।

लाभार्थियों को अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए कि शेष आवासों का निर्माण मानक एवं गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा किया जाए। साथ ही लाभार्थियों को दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल जैसी योजनाओं से भी जोड़ा जाए, ताकि उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो।

Also Read: UP: योगी सरकार का उद्योग बढ़ाने वाला कदम, चार कंपनियों को 44 करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा

25 हजार महिला राजमिस्त्रियों को दी गई ट्रेनिंग

समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बिजनौर जनपद की बोक्सा जनजाति के लिए स्वीकृत 145 आवासों में से 123 पूर्ण कर लिए गए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री मॉडल आवास (ग्रामीण) के तहत 587 मॉडल हाउस बन चुके हैं, 190 निर्माणाधीन हैं। आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के वेरिफिकेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2025-26 में 25 हजार महिला राजमिस्त्रियों को आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है।

First Published - August 19, 2025 | 7:25 PM IST

संबंधित पोस्ट