facebookmetapixel
WeWork India IPO: ₹3000 का IPO खुला, ग्रे मार्केट में मचा रहा हलचल; सब्सक्राइब करें या नहीं ?बड़े शहरों में महंगे होते जा रहे घर! NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद में खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात48% तक रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज बोले- बहुत गिर गया, अब उड़ने की बारीNFO: कांग्लोमरेट थीम पर ICICI प्रूडेंशियल एमएफ ने उतारा फंड, ₹1000 से निवेश शुरू; क्या है खासअब सिर्फ 5 रुपये में पानी की बोतल! Reliance लॉन्च करेगी नया बजट-फ्रेंडली ब्रांड Campa SureNPS में हुआ बड़ा बदलाव! 100% इक्विटी, सिर्फ 15 साल में पैसा निकालें, जानें हर डिटेलक्या मार्च 2026 तक 90,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? जानें टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहे संकेतपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह; 1 साल में 46% तक मिल सकता है रिटर्नDollar vs INR: डॉलर के मुकाबले रुपया 88.68 पर, क्या अब आएगी रिकवरी या जारी रहेगी गिरावट?सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भाव

अयोध्या में चलेंगे सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन! योगी सरकार की राम नगरी को सोलर सिटी बनाने की तैयारी

इस क्रम में अयोध्या में चार पहिया व चार पैसेंजर्स की सीटिंग कैपेसिटी वाली 15 ईवी प्लस ई-व्हीकल्स को एनरोल किया गया है।

Last Updated- January 03, 2024 | 4:30 PM IST
Ayodhya

Ayodhya: अयोध्या को प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनाने की कवायद में जुटी योगी सरकार अब यहां जीरो कार्बन उत्सर्जन वाले सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं शुरु कर रही है।

ईवी प्लस के नाम से शुरु की गयी इस परिवहन सेवा में जल्द ही 200 वाहन शामिल किए जाएंगे। इस सेवा के तहत गूगल लोकेशन के जरिए पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर विकसित की जा रही अयोध्या को जीरो कार्बन एमिशन युक्त ई-व्हीकल परिवहन सुविधा से लैस करने की प्रक्रिया जारी है।

इस क्रम में अयोध्या में चार पहिया व चार पैसेंजर्स की सीटिंग कैपेसिटी वाली 15 ईवी प्लस ई-व्हीकल्स को एनरोल किया गया है। इस प्रक्रिया में मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही निर्मित टाटा टिगोर ईवी कारों को तरजीह दी जा रही है।

दूसरी ओर अयोध्या में चीनी कंपनी द्वारा निर्मित ई-कार्ट सेवा भी पिछले साल हुए दीपोत्सव कार्यक्रम से ही जारी है, जिसकी सिटिंग कैपेसिटी 6 पैसेंजर्स की है और इसमें मुख्य तौर पर वृद्ध श्रद्धालुओं के हनुमानगढ़ी व श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर समेत अन्य तीर्थों पर यात्रा कराई जा रही है।

इसी हफ्ते लखनऊ से अयोध्या के बीच भी ई-व्हीकल परिवहन सेवा का संचालन शुरू हो गया है। अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा फिलहाल प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के माध्यम से इस सेवा का संचालन किया जा रहा है। एडीए पीपीपी मोड के जरिए ईवी परिवहन प्रक्रिया के तहत पैशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड माई ईवी प्लस नाम से कैब सर्विस प्रोवाइड कर रही है।

कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जनवरी से अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने वाले श्रद्धालु इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। यह सुविधा पूरे अयोध्या क्षेत्र में कार्य कर रही है तथा व्हाट्सऐप के जरिए फिलहाल इस सुविधा को एक्सेस किया जा सकता है।

गर्ग के मुताबिक यह पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी बेस्ड सर्विस है जिसमें गूगल लोकेशन व गूगल मैप्स एक्सेस के जरिए सफर को सुगम व सुरक्षित बनाने पर फोकस किया जा रहा है।

फिलहाल, व्हाट्सएप के जरिए 9799499299 नंबर पर कॉल करके इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है और जल्द ही इसे एडीए द्वारा बनाए जा रहे ऐप के जरिए प्रयोग में लाया जा सकेगा जोकि गूगल एंड्रॉयड स्टोर में भी उपलब्ध होगा। यह सर्विस लखनऊ से अयोध्या व अयोध्या से लखनऊ अप डाउन सेवा के रूप में भी शुरू हो चुकी है जिसके जरिए पैसेंजर्स एक ओर की यात्रा 3000 रुपए का शुल्क अदा करके कर सकेंगे।

इसी प्रकार, अयोध्या में 0 से 10 किमी की यात्रा पर पैसेंजर्स को 250, 0 से 15 किमी की यात्रा पर 399, 0 से 20 किमी की यात्रा पर 499, 20 से 30 किमी की यात्रा पर 799 तथा 30 से 40 किमी की यात्रा पर पैसेंजर्स को 999 रुपए का शुल्क अदा करना होगा।

First Published - January 3, 2024 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट