facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

Mahakumbh 2025: मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान, अखाड़ों की शोभा यात्रा ने खींचा ध्यान

महाकुंभ में मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर रिकॉर्ड 3.5 करोड़ करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया।

Last Updated- January 14, 2025 | 7:52 PM IST
Mahakumbh 2025: 3.5 crore devotees took Amrit Snan on Makar Sankranti, Shobha Yatra of Akharas attracted attention मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान, अखाड़ों की शोभा यात्रा ने खींचा ध्यान
Photo: PTI

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मकर संक्रांति को पहला अमृत स्नान माना जाता है। मंगलवार को साधु-सन्यासियों के अखाड़ों ने पूरे विधि-विधान से शोभा यात्रा निकालते हुए अमृत स्नान किया। श्रद्धालु अखाड़ों के अमृत स्नान को देखने और नागा, बैरागी साधु, संतों का आशीर्वाद पाने के लिये कतारबद्ध हो कर खड़े थे। हाथों में माले, भाले, तीर, तलवार, त्रिशूल लिए नागा साधुओं ने मंगलवार तड़के ही संगम में अमृत स्नान किया।

अमृत स्नान की शुरूआत महानिर्वाणी अखाड़े के स्नान के साथ हुई। इसके बाद पूर्वनियोजित कार्यक्रम के अनुसार निरंजनी अखाड़ा, पंचदशनाम जूना अखाड़े के साथ आवाह्न और पंच अग्नि अखाड़े के नागा साधुओं ने स्नान किया। इनके बाद क्रमशः श्री पंच निर्मोही, पंच दिगम्बर अनि और श्री पंच निर्वाणी अनि के बैरागी अखाड़ों ने अमृत स्नान किया। अमृत स्नान में अंतिम क्रम उदासीन अखाडा और निर्मल अखाड़े के साधु-संन्यासियों के स्नान का था। नागा, बैरागी और उदासीन संन्यासी लाव लश्कर के साथ अमृत स्नान करने पहुंचे। वहीं अखाड़ों के आचार्य, मण्डलेश्वर, महामण्डलेश्वर अपने रथों पर सवार हो कर अमृत स्नान करने पहुचें।

महाकुंभ में पहले अमृत स्नान के दिन सभी अखाड़ों के साधु, संत सबसे आगे अपने-अपने अखाड़ों की धर्म ध्वजा लेकर चल रहे थे। धर्म ध्वजा के पीछे अखाड़ों के नागा संन्यासी इष्ट देव के जयकारे लगाते हुए, इष्ट देव के विग्रह लेकर बाजे-गाजे, ढोल, नगाड़े बजाते हुए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे थे। उनके पीछे पीछे अस्त्र, शस्त्रों का प्रदर्शन करते हुए नागा संन्यासी, आम जन को दुर्लभ दर्शन और आशीर्वाद दे रहे थे। उनके पीछे क्रम से अखाड़ों के आचार्य, मण्डलेश्वर, महामण्डलेश्वर और आचार्य महामण्डलेश्वरों के रथ सज-धज कर चल रहे थे। सन्यासियों के स्नान के साथ ही करोड़ों की सख्यां में श्रद्धालुओं ने भी स्नान किया।

Also read: MahaKumbh 2025: 13 हजार ट्रेनें, टेंट सिटी और हॉस्पिटल से लेकर सुरक्षा तक; महाकुंभ में कैसे जुटी है Indian Railway

मकर संक्रातिं को महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के संपन्न हो जाने बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हुए सभी संबंधित विभागों और संगठनों को धन्यवाद दिया। उन्होंने महाकुंभ को सनातन धर्म की अनुपम शक्ति और आस्था का प्रतीक बताते हुए कहा, कि प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों और श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों और श्रद्धालुओं को अपनी शुभकामनाएं दीं और आस्था के इस महायज्ञ के सुचारु रूप से चलने की कामना की।

First Published - January 14, 2025 | 7:52 PM IST

संबंधित पोस्ट