facebookmetapixel
लाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियां

CM योगी ने 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों को तैनात किया, बनाया प्रतिष्ठा का प्रश्न

इन उपचुनावों में मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से दसों सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है। हालांकि उसके लिए सपा के कब्जे में रही 5 सीटों पर खासी चुनौती है।

Last Updated- July 17, 2024 | 11:34 PM IST
UP CM Yogi Adityanath

लोकसभा चुनावों में अपेक्षा के अनुरूप नतीजे न मिलने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द होने वाले दस विधानसभी सीटों के उपचुनावों को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है।

बीते एक महीने से भी ज्यादा समय से उपचुनावों की तैयारी में जुटे योगी ने हर सीट पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी है। प्रत्येक सीट पर एक कैबिनेट मंत्री के साथ दो राज्यमंत्री को प्रभारी बना दिया गया है। करहल और कुंदरकी जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर दो-दो कैबिनेट मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है।

इस तरह से प्रदेश सरकार के 13 कैबिनेट और 17 राज्यमंत्री उपचुनाव में जुटा दिए गए हैं। बुधवार को ही प्रभारी मंत्रियों के साथ उपचुनाव की समीक्षा करते हुए योगी ने उनसे हफ्ते में कम से कम दो रातें उपचुनाव वाले क्षेत्रों में ही गुजारने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में जल्द ही कुंदरकी, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर, फूलपुर, मझवा, मीरापुर, गाजियाबाद, खैर व सीसामऊ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें से सीसामऊ की सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी के आपराधिक मुकदमें में सजा होने के चलते खाली हुयी है जबकि बाकी सीटों के विधायक हाल ही में लोकसभा का चुनाव जीत गए हैं। इनमें से सीसामऊ, कुंदरकी, मिल्कीपुर, कटेहरी और करहल सीटें सपा ने तो गाजियाबाद, खैर, फूलपुर भाजपा ने और मझवा सीट उसके सहयोगी निषाद पार्टी व मीरापुर राष्ट्रीय लोकदल ने जीती थी।

इन उपचुनावों में मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से दसों सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है। हालांकि उसके लिए सपा के कब्जे में रही पांचों सीटों पर खासी चुनौती है। इनमें सीसामऊ और कुंदरकी की सीटों पर भारी तादाद में अल्पसंख्यक वोट है और यहां 2017 में भाजपा के प्रचंड बहुमत मिलने की दशा में भी सपा जीती थी।

कटेहरी की सीट कद्दावर नेता लालजी वर्मा के दबदबे वाली है वहीं करहल की सीट से खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव विधायक चुने गए थे और ये उनके परिवार की पैतृक सीट रही है। मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुयी है। यहां दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ों की खासी तादाद है।

उपचुनाव की सीटों को लेकर एनडी के सहयोगी दल निषाद पार्टी व रालोद अपना हिस्सा मांग रहे हैं तो इंडिया गठबंधन में सपा की सहयोगी कांग्रेस भी कुछ सीटों पर लड़ना चाहती है। निषाद पार्टी अपने कब्जे वाली मझवा के अलावा फूलपुर सीट मांग रही तो रालोद अपनी मीरापुर सीट के अलावा खैर पर दावा ठोंक रही है।

हालांकि भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों का कहना है कि कमोबेश सभी सीटों पर पार्टी खुद ही लड़ेगी बस मीरापुर की सीट रालोद को दी जा सकती है। उधर इंडिया गठबंधन में कांग्रेस ने मझवा, गाजियाबाद, खैर और फूलपुर सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव गाजियाबाद के अतिरिक्त कोई एक और सीट कांग्रेस को लड़ने के लिए दे सकते हैं।

First Published - July 17, 2024 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट