facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

CM योगी ने 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों को तैनात किया, बनाया प्रतिष्ठा का प्रश्न

इन उपचुनावों में मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से दसों सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है। हालांकि उसके लिए सपा के कब्जे में रही 5 सीटों पर खासी चुनौती है।

Last Updated- July 17, 2024 | 11:34 PM IST
UP CM Yogi Adityanath

लोकसभा चुनावों में अपेक्षा के अनुरूप नतीजे न मिलने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द होने वाले दस विधानसभी सीटों के उपचुनावों को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है।

बीते एक महीने से भी ज्यादा समय से उपचुनावों की तैयारी में जुटे योगी ने हर सीट पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी है। प्रत्येक सीट पर एक कैबिनेट मंत्री के साथ दो राज्यमंत्री को प्रभारी बना दिया गया है। करहल और कुंदरकी जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर दो-दो कैबिनेट मंत्रियों को प्रभारी बनाया गया है।

इस तरह से प्रदेश सरकार के 13 कैबिनेट और 17 राज्यमंत्री उपचुनाव में जुटा दिए गए हैं। बुधवार को ही प्रभारी मंत्रियों के साथ उपचुनाव की समीक्षा करते हुए योगी ने उनसे हफ्ते में कम से कम दो रातें उपचुनाव वाले क्षेत्रों में ही गुजारने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में जल्द ही कुंदरकी, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर, फूलपुर, मझवा, मीरापुर, गाजियाबाद, खैर व सीसामऊ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें से सीसामऊ की सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी के आपराधिक मुकदमें में सजा होने के चलते खाली हुयी है जबकि बाकी सीटों के विधायक हाल ही में लोकसभा का चुनाव जीत गए हैं। इनमें से सीसामऊ, कुंदरकी, मिल्कीपुर, कटेहरी और करहल सीटें सपा ने तो गाजियाबाद, खैर, फूलपुर भाजपा ने और मझवा सीट उसके सहयोगी निषाद पार्टी व मीरापुर राष्ट्रीय लोकदल ने जीती थी।

इन उपचुनावों में मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से दसों सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है। हालांकि उसके लिए सपा के कब्जे में रही पांचों सीटों पर खासी चुनौती है। इनमें सीसामऊ और कुंदरकी की सीटों पर भारी तादाद में अल्पसंख्यक वोट है और यहां 2017 में भाजपा के प्रचंड बहुमत मिलने की दशा में भी सपा जीती थी।

कटेहरी की सीट कद्दावर नेता लालजी वर्मा के दबदबे वाली है वहीं करहल की सीट से खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव विधायक चुने गए थे और ये उनके परिवार की पैतृक सीट रही है। मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुयी है। यहां दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ों की खासी तादाद है।

उपचुनाव की सीटों को लेकर एनडी के सहयोगी दल निषाद पार्टी व रालोद अपना हिस्सा मांग रहे हैं तो इंडिया गठबंधन में सपा की सहयोगी कांग्रेस भी कुछ सीटों पर लड़ना चाहती है। निषाद पार्टी अपने कब्जे वाली मझवा के अलावा फूलपुर सीट मांग रही तो रालोद अपनी मीरापुर सीट के अलावा खैर पर दावा ठोंक रही है।

हालांकि भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों का कहना है कि कमोबेश सभी सीटों पर पार्टी खुद ही लड़ेगी बस मीरापुर की सीट रालोद को दी जा सकती है। उधर इंडिया गठबंधन में कांग्रेस ने मझवा, गाजियाबाद, खैर और फूलपुर सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव गाजियाबाद के अतिरिक्त कोई एक और सीट कांग्रेस को लड़ने के लिए दे सकते हैं।

First Published - July 17, 2024 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट